Love jihad case: बेंगलुरु में महिला ने कश्मीरी युवक पर लगाया 'लव जिहाद' का आरोप
Love jihad case: बेंगरलुरू में लव जिहाद का एक नया मामला सामने आया है जहां पुलिस ने एक महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर की शिकायत पर जम्मू-कश्मीर के एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है
Love jihad case: बेंगरलुरू में लव जिहाद का एक नया मामला सामने आया है जहां पुलिस (Bengaluru Police) ने एक महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर की शिकायत पर जम्मू-कश्मीर के एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है, महिला ने दावा किया है कि जिस व्यक्ति के साथ वह रिश्ते में थी, उसने उसे इस्लाम अपनाने के लिए मजबूर किया। महिला ने बताया कि आरोपी ने उससे शादी करने का वादा करने के बाद "लव जिहाद के तहत" उसका यौन शोषण किया। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की एक विशेष टीम जम्मू-कश्मीर भेजी गई है।
बेंगलुरू पुलिस मोजीफ अशरफ बेग नाम के युवक के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है, जो बेंगलुरु के इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी के शिकारीपाल्या में रहता था। पुलिस के मुताबिक, अशरफ बेग की सॉफ्टवेयर इंजीनियर महिला (female software engineer) से मुलाकात शिकारीपाल्या में हुई और उसने उससे दोस्ती कर ली। जल्द ही, वे एक-दूसरे को पसंद करने लगे और रिश्ते में आ गए। पीड़ित महिला ने बताया कि जब बेग ने उससे शादी का वादा करके उससे शारीरिक संबंध बनाया। बेग ने वादा किया था कि वह बिना किसी धार्मिक परंपरा के उससे कोर्ट में शादी करेगा।
पीड़ित महिला ने दावा किया कि शारीरिक संबंध बनाने के बाद, आरोपी ने उस पर इस्लाम (Love jihad) अपनाने के लिए दबाव डालना शुरू कर दिया। महिला ने ऐसा करने से इनकार कर दिया और और कहा कि वह अपने पहले किये वादे पर कायम रहे। उसने यह भी दावा किया कि बेग के भाई मोरिफ अशरफ ने उसे फोन किया और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आईपीसी और कर्नाटक धर्म की स्वतंत्रता के अधिकार संरक्षण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस की एक टीम आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए जम्मू-कश्मीर निकल गई है।