New Army Chief: नए आर्मी चीफ बने जनरल उपेन्द्र द्विवेदी, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने आज (30 जून) नए सेना प्रमुख का पदभार संभाल लिया है। जनरल द्विवेदी 30वें सेना प्रमुख बने हैं। उन्होंने इसी साल 19 फरवरी को थल सेना उपाध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया था। भारत सरकार ने 11 जून को उन्हें सेनाध्यक्ष के रूप में नियुक्ती देने की मंजूरी दी थी।
New Army Chief: जनरल उपेन्द्र द्विवेदी (General Upendra Dwivedi) ने आज (30 जून) नए सेना प्रमुख (New Army Chief) का पदभार संभाल लिया है। जनरल द्विवेदी 30वें सेना प्रमुख बने हैं। उन्होंने इसी साल 19 फरवरी को थल सेना उपाध्यक्ष (Vice Chief of Army Staff) का पदभार ग्रहण किया था। भारत सरकार ने 11 जून को उन्हें सेनाध्यक्ष के रूप में नियुक्ती देने की मंजूरी दी थी। जनरल द्विवेदी ने सेना प्रमुख के रूप में जनरल मनोज पांडे (General Manoj Pandey) की जगह ली है। इससे पहले वे सेना के वाइस चीफ, नॉर्दर्न आर्मी कमांडर, डीजी इन्फेंट्री और सेना में कई अन्य कमांड के प्रमुख के रूप में पद ग्रहण कर चुके हैं।
जनरल मनोज पांडे को सेना ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर
दरअसल, जनरल मनोज पांडे (General Manoj Pandey) आज रिटायर हो रहे हैं। सेना प्रमुख के पद पर आज उनका आखिरी दिन है। लास्ट वर्किंग डे के मौके पर सेना ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर (guard of Honour) दिया। उन्होंने अपने कार्यकाल के अंतिम दिन वॉर मेमोरियल (War Memorial) पर जाकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। जनरल मनोज पांडे (General Manoj Pandey) 26 महीने तक इस पद पर रहे। 30 अप्रैल 2022 को उन्हें सेनाध्यक्ष नियुक्त किया गया था। उन्हें दिसंबर 1982 में इंजीनियरों की कोर (बॉम्बे सैपर्स) में कमीशन दिया गया था। सीओएएस के रूप में कार्यभार संभालने से पहले वह थल सेना के उपप्रमुख के रूप में नियुक्त हुए थे। बता दें कि जनरल मनोज पांडे का कार्यकाल 31 मई 2024 को समाप्त हो रहा था। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने 26 मई 2024 को उन्हें एक और महीने का सेवा विस्तार देने की मंजूरी दी थी।
जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कई अहम पदों की जिम्मेदारी संभाली
उधर, नए सेना प्रमुख बने उपेंद्र द्विवेदी (Upendra Dwivedi becomes the new army chief) का जन्म 01 जुलाई सन् 1964 को हुआ था। उन्होंने 15 दिसंबर, 1984 को भारतीय सेना (Indian Army) की इन्फैंट्री जम्मू-कश्मीर राइफल्स में कमीशन मिला था। लगभग 40 वर्षों की अपनी लंबी और प्रतिष्ठित सेवा के दौरान वह विभिन्न कमानों, स्टाफ, प्रशिक्षण संबंधी और विदेशी नियुक्तियों में कार्यरत रहे हैं। लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी की कमांड नियुक्तियों में रेजिमेंट (18 जम्मू और कश्मीर राइफल्स), ब्रिगेड (26 सेक्टर असम राइफल्स), महानिरीक्षक, असम राइफल्स (पूर्व) और 9 कोर की कमान शामिल हैं। लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी ने सेना उपप्रमुख के रूप में नियुक्ति से पूर्व 2022-24 तक महानिदेशक इन्फैंट्री और जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ समेत महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है।