IRCTC Ticket booking: फेस्टिव सीज़न मे घर जाना है तो ऐसे बुक करें कन्फर्म टिकट, जानें तरीका

IRCTC Ticket booking: IRCTC से Ticket Booking करवाते समय आपको कुछ चीजों का खास ध्यान रखना होता है। आज हम एक तरीका बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आपको हर बार Confirm Train Ticket मिल जाएगी।

IRCTC Ticket booking: फेस्टिव सीज़न मे घर जाना है तो ऐसे बुक करें कन्फर्म टिकट, जानें तरीका

IRCTC Ticket booking: घर जाने के लिए अभी से लोग टिकट बुक करने की कवायद मे लग चुके हैं, फिर भी टिकट नहीं मिल पा रहा है। त्योहार शुरू होने के लगभग एक महीने पहले से ही सीट मिलने में दिक्कत होने लगती है। ऐसे में लोग कई बार एजेंट को अधिक पैसे तक देने को तैयार हो जाते हैं। इसी तरह अगर आप भी छठ या दिवाली में घर जाने की सोच रहे हैं और ट्रेन में टिकट नहीं मिल पा रहा है। तो ये खबर आपके लिए ही है। आइए समझते हैं टिकट अभी ले लेना चाहिए या तत्काल के लिए ट्राय करना चाहिए ये डिपेंड करता है आपकी जरुरत कैसी है।

घर जाने के लिए आप खुद भी टिकट ले सकते हैं। अगर वेटिंग लिस्ट (Waiting list) कम है तो आप ऑनलाइन (Online) भी टिकट बुक कर सकते है या फिर काउंटर से जाकर सीधे-सीधे आप टिकट ले सकते हैं। रेलवे हमेशा ऐसे टिकटों को वरियता देता है जो काउंटर से खरीदे गए होते हैं। अब रही बात तत्काल (Tatkal) की तो रेलवे हमेशा ही हमें तत्काल मे टिकट बुक करने की सुविधा देता आया हैं।

टिकट बुक करने के लिए यहां क्लिक करें

इसका फायदा आप भी उठा सकते हैं। बशर्ते आपको कुछ एक बातों का ध्यान रखना होगा जैसे-आपका इंटरनेट (Internet) अच्छा होना चाहिए अगर आप ऑनलाइन बुक कर रहे हैं तो क्योंकि तत्काल (Tatkal) के टिकट कुछ ही समय में खत्म हो जाते हैं। अपनी आइडी और पासवर्ड लॉगिन करके रखें कोशिश करें कि साथ में उसके वॉलेट (Wallet) में भी पैसे एड कर लें, इससे फायदा ये होगा कि आपको जल्द से जल्द टिकट बुक करने का मौका मिल जाएगा एक बात का विशेष ध्यान दें जहां कहीं से भी आप टिकट बुक कर रहे हैं वहां पर इंटरनेट की सुचारु व्यवस्था हो।

आपके सिस्टम मे किसी भी तरह की तकनीकी खामी न आए ऐसा इसलिए क्योंकि कम समय में कन्फर्म टिकट पाने के लिए आपको आईआरसीटीसी (Irctc) की आधिकारिक वेबसाइट (Official website) से बुकिंग करनी होगी यह भले ही आपको जरूरी न लगे, लेकिन टिकट-बुकिंग प्रक्रिया के दौरान कोई देरी न हो, इसके लिए आपका इंटरनेट कनेक्शन अच्छा होना चाहिए, हालांकि ऊपर बताए गए तीन बिंदु महत्वपूर्ण हैं, लेकिन ज्यादातर लोग पहले से ही इन बातों का ध्यान रखते हैं। ध्यान में रखने योग्य चौथा और सबसे महत्वपूर्ण बिंदु मास्टर सूची है। यदि आप आईआरसीटीसी ऐप (Irctc APP) या वेबसाइट पर ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं, तो मास्टर लिस्ट (Master list) नामक एक सुविधा आपको बाकी सभी से आगे निकलने में मदद कर सकती है।