Bihar Government Floor Test : नीतीश पहुंचे विधानमंडल, जदयू के विधायको ने दिखाया 'विक्ट्री साइन'

बिहार के लिए आज का दिन महत्वपूर्ण है। बिहार विधानसभा में सोमवार को एनडीए सरकार का फ्लोर टेस्ट होना है।

Bihar Government Floor Test : नीतीश पहुंचे विधानमंडल, जदयू के विधायको ने दिखाया 'विक्ट्री साइन'

Bihar Government Floor Test : बिहार के लिए आज का दिन बहुत ही खास है। बिहार विधानसभा में आज एनडीए सरकार का फ्लोर टेस्ट होना है। इस बीच, सभी दलों के विधायकों के पहुंचने का सिलसिला शुरू है।  NDA सरकार गठन के 15वें दिन CM नीतीश कुमार सदन में विश्वास मत पेश करेंगे। इसके बाद पक्ष और विरोध में विधायक वोटिंग करेंगे। स्पीकर के संबोधन के साथ विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही शुरू हो गई है।

नीतीश कुमार पहुंचे विधानसभा

बैठक की कार्यवाही में भाग लेने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी विधानमंडल पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री के पहुंचने पर जदयू विधायकों ने उनका स्वागत किया। नीतीश ने हाथ हिलाते हुए मुस्कुराहट के साथ सबका अभिवादन स्वीकार किया। भाजपा के विधायक भी पहुंच गए हैं। भाजपा के विधायकों के साथ पहुंचे उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि तेजस्वी यादव को खेलने के लिए खिलौना देंगे।

ये भी पढ़ें-Floor Test Bihar: बिहार में एनडीए सरकार का विश्वास मत आज, विधानसभा पहुंच रहे विधायक

विधायकों के साथ पंहुचे तेजस्वी

आत्मविश्वास से लबरेज जदयू और भाजपा के विधायकों ने विक्ट्री साइन दिखाकर साफ संदेश दिया कि बहुमत उनके साथ है। राजद के नेता तेजस्वी यादव भी अपने तमाम विधायकों के साथ विधानमंडल परिसर पहुंचे। आवास से निकलते हुए तेजस्वी ने विक्ट्री साइन दिखाया, हालांकि किसी ने भी पत्रकारों से कोई बात नहीं की। हिंदुस्तान अवाम मोर्चा के विधायक भी विधानसभा पहुंच गए हैं। कांग्रेस के विधायक भी कुछ देर में विधानसभा पहुंचेंगे।

विधानसभा के सेंट्रल हॉल पंहुचे विधायक

विधानसभा के सेंट्रल हॉल में पंहुचे सभी विधायक, थोड़ी देर में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर का अभिभाषण होगा। राज्यपाल के अभिभाषण समाप्त होने के बाद दोनों सदनों के सदस्य फिर अपने-अपने सदन में जाएंगे और वहां कार्यवाही शुरू होगी।