Mathura Bus Accident : यमुना एक्सप्रेसवे पर बस और कार में हुई टक्कर में जिंदा जले 5 लोग

टक्कर इतनी भीषण थी कि टक्कर के बाद जोरदार धमाका हुआ और उसके बाद बस और कार दोनों धधक-धधक कर जलने लगीं।

Mathura Bus Accident :  यमुना एक्सप्रेसवे पर बस और कार में हुई टक्कर में  जिंदा जले 5 लोग

Mathura Bus Accident : मथुरा में यमुना एक्सप्रेस वे पर आज सोमवार 12 फरवरी की सुबह तड़के भीषण हादसा हो गया। यमुना एक्सप्रेस-वे पर माइल स्टोन 117 के पास एक स्लीपर क्लास बस और तेज रफ्तार कार में जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि टक्कर के बाद जोरदार धमाका हुआ और उसके बाद बस और कार दोनों धधक-धधक कर जलने लगीं। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पुलिस की टीम सहित SSP भी पहुंचे और आग बुझाने के बाद हालात को काबू किया। SSP शैलेश पांडेय के मुताबिक, हादसे में कार सवार 5 लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई है। 

बस में सवार थे 40 यात्री

हादसे में बस सवार सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए। बस सवार सत्य प्रकाश ने बताया कि बस बिहार के गया से दिल्ली जा रही थी। बस में 35-40 यात्री सवार थे। हालांकि बस सवार लोगों को एक्सीडेंट के बारे में ज्यादा महसूस नहीं हुआ पर जब बस में भी आग फैल गई तो लोगों को एक्सीडेंट की जानकारी हुई।

बिहार से दिल्ली जा रही थी बस

बस सवार सत्य प्रकाश ने बताया कि वो बस से दिल्ली SO का एग्जाम देने जा रहे थे। बस का एक्सीटडेंट होने के बाद लगी आग में उनके एडमिट कार्ड, बैग और पैसा सब जल गए। यात्री ने बताया कि हादसे वाली जगह से कुछ पहले बस एक ढाबे पर रुकी थी। इसके बाद जब बस फिर से चली तभी रेज रफ्तार कार आकर बस से भिड़ गई।

कार सवार 5 लोगों की मौके पर मौत

गौरतलब हो कि टक्कर के बाद आग इतनी तेजी से फैली की कार सवार लोग कार का गेट तक नहीं खोल पाए और जल कर मर गए। मिली जानकारी के अनुसार कार को फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद निवासी अंशुल यादव नामक व्यक्ति ड्राइव कर रहा था। हालांकि अभी बाकी 4 मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।