Kanhaiya Kumar News: कन्हैया कुमार पर प्रचार के दौरान एक व्यकित ने जड़ा थप्पड़, फेंकी स्याही
राजधानी दिल्ली की नॉर्थ सीट से कांग्रेस और इंडिया ब्लॉक के प्रत्याशी कन्हैया कुमार के साथ चुनाव प्रचार के दौरान मारपीट का मामला सामने आया है। कन्हैया कुमार का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। सामने आई मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक एक व्यक्ति कन्हैया कुमार को माला पहनाने के बहाने पासा आया और इस दौरान उसने उन्हें थप्पड़ मारना शुरू कर दिया।
Kanhaiya Kumar News: राजधानी दिल्ली की नॉर्थ सीट से कांग्रेस और इंडिया ब्लॉक के प्रत्याशी कन्हैया कुमार (India Block candidate Kanhaiya Kumar) के साथ चुनाव प्रचार के दौरान मारपीट का मामला सामने आया है। कन्हैया कुमार का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। सामने आई मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक एक व्यक्ति कन्हैया कुमार को माला पहनाने के बहाने पासा आया और इस दौरान उसने उन्हें थप्पड़ मारना शुरू कर दिया। साथ ही उसने कन्हैया पर स्याही भी फेंकी। वहीं मौके पर मौजूद कन्हैया के समर्थकों ने युवक को तुरंत पकड़ लिया और उसकी पिटाई भी शुरू कर दी। जिससे हमलावर को काफी चोटें आई हैं।
आप की महिला पार्षद के साथ भी हुई हाथापाई
सूत्रों के मुताबिक कन्हैया कुमार सुरक्षित हैं। बताया जा रहा है कि इस घटना के दौरान आम आदमी पार्टी की महिला पार्षद छाया शर्मा (Aam Aadmi Party's female councilor Chhaya Sharma) से भी हाथापाई की गई। जिसे लेकर छाया ने शिकायत दर्जा कराई है। बता दें कि कन्हैया कुमार बीते शुक्रवार को प्रचार के लिए न्यू उस्मानपुर में आप ऑफिस पहुंचे थे।जहां मीटिंग पूरी होने के बाद वे AAP पार्षद छाया के साथ नीचे आए। जिसके चलते इस दौरान कई लोग नारेबाजी करते हुए कन्हैया कुमार के पास पहुंच गए। इन्हीं में से एक व्यकित माला पहनाने के दौरान कन्हैया को थप्पड़ मार दिया। इतना ही नही लोगों ने कन्हैया को काले झंडे दिखाते हुए गो बैक-गो बैक के नारे भी लगाए।
मनोज तिवारी पर लगाया हमला करवाने का आरोप
इस घटना से बौखलाएं कन्हैया कुमार वहां पर कार पर चढ़कर लोगों को ललकारने लगे। साथ ही कन्हैया ने बीजेपी उम्मीदवार मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) पर चुनाव हारने के कारण उनसे डरकर अपने ऊपर गुंडे भेजकर हमला कराने का भी आरोप लगाया। कन्हैया ने कहा, 'भाजपा 400 पार नहीं, लोकतंत्र को खत्म करने की तैयारी कर रही है। हमारा मुकाबला अन्याय से है। मैं डरने वाला नहीं हूं।'