Yogi Cabinet: अयोध्या में 9 नवंबर को होगी योगी कैबिनेट की बैठक, मंत्रीमंडल विस्तार पर हो सकती है चर्चा
9 नवंबर को पूरी योगी कैबिनेट अयोध्या पहुंचेगी जहां कई अहम मुद्दों पर फैसले लिए जाएंगे।
Yogi Cabinet: यूपी मंत्रिमंडल विस्तार की खबरों के बीच कल यानी 9 नवंबर को पूरी योगी कैबिनेट रामलला की शरण, यानी अयोध्या पहुंचेगी। अयोध्या में रामलला के दर्शन करने के बाद बैठक की शुरुआत होगी जिसमें कई अहम फैसले लिए जाएंगे।
चुनाव प्रचार में तैनात मंत्री भी होंगे शामिल
5 राज्यों में चल रहे चुनाव प्रचार के लिए कई मंत्री स्टार प्रचारक के तौर पर चुनावी राज्यों में प्रचार में लगे हुए हैं। लेकिन खबर है की चुनाव प्रचार में जुटे मंत्रियों को भी कैबिनेट मीटिंग में शामिल होने का फरमान जारी हुआ है। अयोध्या के अंतरराष्ट्रीय राम कथा धाम में इस बैठक का आयोजन किया जा रहा है। माना जा रहा है कि इस बैठक से भारतीय जनता पार्टी अपने धार्मिक एजेंडे को धार देने की कोशिश करेगी।
ये भी पढ़ें- Cabinet meeting in Ayodhya: अयोध्या में होगी कैबिनेट की बैठक, योगी सरकार बड़ा सियाशी संदेश देने की तैयारी में
कौन से प्रस्ताव होंगे पेश
जानकारी के अनुसार इस बैठक में करीब 25 प्रस्ताव रखे जाने हैं जिसमें सबसे बड़ा प्रस्ताव अयोध्या में वास्तुकला संग्रालय बनाने का लाया जा सकता है। इसमें छठवीं शताब्दी से लेकर अब तक मंदिरों की वास्तुकला का प्रदर्शन और 25 एकड़ भूमि, पर्यटन विभाग को दिए जाने का भी प्रस्ताव लाया जा सकता है। वहीं देवीपाटन धाम तीर्थ क्षेत्र विकास परिषद् की स्थापना का विधेयक पेश करने का भी प्रस्ताव आ सकता है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश अंतर्देशीय जल मार्ग प्राधिकरण के गठन का प्रस्ताव भी रखा जाएगा।
राजधानी के बाहर दूसरी बैठक
बता दें कि ये योगी सरकार की उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बाहर दूसरी कैबिनेट बैठक होगी। इसके पहले साल 2019 में कुंभ के दौरान प्रयागराज में कैबिनेट की बैठक हुई थी। इसमें बैठक के पहले योगी के सभी मंत्रियों ने संगम में डुबकी लगाई थी और उसके बाद मेरठ से लेकर प्रयागराज तक गंगा एक्सप्रेसवे के प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई थी। माना जा रहा है कि इसी तरीके से अयोध्या में भी बैठक के पहले मंत्री रामलला के मंदिर जाकर दर्शन पूजन करेंगे और उसके बाद कैबिनेट में अयोध्या और अन्य तीर्थ क्षेत्र के विकास से जुड़े हुए मुद्दे पर फैसले लेंगे।
मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा
वहीं दूसरी ओर खबर यह भी है की इस बैठक में योगी कैबिनेट के मंत्रिमंडल विस्तार पर भी चर्चा हो सकती है। बता दें की बीते कुछ समय से खबर आ रही है की योगी मंत्रिमंडल का विस्तार होने वाला। इसी को लेकर चल रही अटकलों के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार 8 नवंबर की शाम उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात की थी। जिसके बाद 10 नवंबर को मंत्रिमंडल विस्तार होने की चर्चा फिर तेज हो गई है।