Agra: मस्जिद की सीढ़ियों में दबे हैं श्रीकृष्ण विग्रह!, याचिका पर होगी 6 नवंबर को सुनवाई
देवकी नंदन ठाकुर ने शाही जामा मस्जिद को लेकर याचिका दायर की थी। जिस पर मुस्लिम पक्ष द्वारा प्रार्थना पत्र पर क्षेत्राधिकार को लेकर सुनवाई के लिए लघुवाद न्यायाधीश द्वारा 6 नवंबर की तारीख तय की गई है।
Agra: कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर (Devki Nandan Thakur) ने अदालत में एक वाद दायर किया है जिसमें उन्होंने कहा है की आगरा की शाही जामा मस्जिद (Jama Masjid, Agra) की सीढ़ियों में केशव देव के विग्रह दबे हुए हैं। कथावाचक की तरफ से यह लघुवाद न्यायाधीश की अदालत में दायर किया गया है। दायर वाद में श्रीकृष्ण जन्म स्थान, सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड लखनऊ (Sunni Central Waqf Board, Lucknow) और इंतजामिया कमेटी शाही जामा मस्जिद एवं अन्य को प्रतिवादी बनाया गया है।
कथावाचक ने किया सम्मेलन
सुनवाई से दो दिन पहले यानी 25 अक्टूबर को कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने आगरा में लोगों का समर्थन जुटाने के लिए धर्म जागृति सम्मेलन का आयोजन भी किया था। देवकीनंदन ठाकुर पैदल यात्रा करते हुए जामा मस्जिद से होते हुए मनकामेश्वर मंदिर गए थे।
ट्रस्ट बनाकर दायर किया वाद
देवकीनंदन ठाकुर ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि संरक्षित सेवा (ShreeKrishna Janmbhoomi Sanrakshit Seva Trust) नामक एक ट्रस्ट बनाया है। इसी ट्रस्ट की ओर से ही मामले में 11 मई को वाद दायर किया गया था। पिछली सुनवाई के दौरान वादी पक्ष ने मस्जिद की सीढ़ियों पर चढ़ने-उतरने पर रोक लगाने और आर्कियोलाजिकल सर्वे कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था।
मस्जिद पक्ष ने क्या कहा
जामा मस्जिद पक्ष के अधिवक्ताओं द्वारा प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया था जिसमें मस्जिद पक्ष ने कहा है कि अदालत को इस मामले में सुनवाई करने का कोई अधिकार नहीं है।
6 नवंबर को होगी सुनवाई
इस प्रार्थना पत्र पर क्षेत्राधिकार को लेकर सुनवाई के लिए लघुवाद न्यायाधीश द्वारा 6 नवंबर की तारीख तय की गई है।
इस मामले में दायर है एक और वाद
आगरा की कोर्ट में देवकीनंदन महाराज की ओर से दायर वाद के अलावा जामा मस्जिद की सीढ़ियों के नीचे श्रीकृष्ण विग्रह दबे होने का एक और वाद दायर है। यह वाद सिविल जज प्रवर वर्ग के न्यायालय में दायर है।