Mathura News: मथुरा में 4 साल पहले बनी पानी की टंकी हुई जमींदोज, विपक्ष ने सरकार का किया घेराव

यूपी के मथुरा से एक बड़ा हादसा सामने आया है। यहां कृष्णा बिहार इलाके में चार साल पहले ही बनी पानी की एक बड़ी टंकी भरभराकर गिर गई। इस हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए।

Mathura News: मथुरा में   4 साल पहले बनी पानी की टंकी हुई जमींदोज, विपक्ष ने सरकार का किया घेराव

Mathura News: यूपी के मथुरा से एक बड़ा हादसा सामने आया है। यहां कृष्णा बिहार इलाके में चार साल पहले ही बनी पानी की एक बड़ी टंकी भरभराकर गिर गई। इस हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए। 

रेस्कयू के लिए पहुंची सेना और NDRF की टीम

वहीं घटना की सूचना पर डीएम, एसएसपी समेत नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए रेस्क्यू चल रहा है। मलबा हटाने के लिए जेसीबी मंगवाई गई है। वहीं सेना और NDRF की टीम भी पहुंच गई है। जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में एक परिवार के 4 घायलों समेत 10 लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है। जानकारी के मुताबिक टंकी के आसपास रहने वाले लोगों के घरों में पानी भर गया है। यह हादसा इतना भयावह था कि लोगों को लगा कि मानों जैसे बादल ही फट गया हो। 

4 साल पहले ही बनी थी टंकी 

हालांकि घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। रुक-रुक कर हो रही बारिश भी टंकी गिरने की एक वजह बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, ये पानी की टंकी 4 साल पहले ही जल निगम ने बनाई थी। इसकी क्षमता 25 लाख लीटर की थी। ऐसे में केवल चार साल में ये हादसा पानी की टंकी के निर्माण में एक बड़े भ्रष्टाचार के संकेत दे रही है। वहीं अब देखना ये होगा की शासन और प्रशासन जिम्मेदार लोगों पर क्या एक्शन लेता है। 

विपक्ष ने लगाया भाजपा सरकार पर आरोप

इस भयावह हादसे के बाद अब भाजपा (BJP) सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भगवान सिंह वर्मा (Congress District President Bhagwan Singh Verma) ने सरकार पर निशाना साधा है, उन्होंने कहा- भाजपा सरकार भ्रष्टाचार में डूबी है। मुख्यमंत्री को उनके अधिकारियों की कारगुजारी दिखाई नहीं देती।

वहीं सपा नेता प्रदीप चौधरी (SP leader Pradeep Chaudhary) ने कहा- इस हादसे की जद में 30 से ज्यादा घर आए हैं। समाजवादी पार्टी ने मृतक परिवारों को एक एक करोड़ रूपए मुआवजा, घरों में हुए नुकसान के लिए 25-25 लाख रुपए, घायलों को समुचित इलाज देने की मांग की।