Ways to remove bad odor from clothes : बारिश के मौसम में कपड़ों से आती है बदबू, अपनाएं ये 5 टिप्स
बारिश में अचानक भीग जाने से, या कपड़ों में नमी की वजह से अक्सर कपड़ों से बदबू आने लगती है। जिससे स्किन इंफेक्शन और रैशेज होने का खतरा बढ़ जाता है। अगर आप भी इस समस्या से परेशान है, तो घबराये नहीं! कुछ आसान टिप्स अपनाकर आप भी मानसून का मजा ले सकते हैं।
Ways to Remove Bad Odor from Clothes : मानसून की शुरुआत हो चुकी है। भारत में करीब चार महीने जमकर बारिश होती है। बारिश की बूंदें लोगों को भीषण गर्मी से राहत तो दिलाती ही । मानसून के दस्तक देते ही लोगों के चहरें पर खुशी की लहर दौड़ जाती है। चारों तरफ हरियाली छा जाती है। लेकिन इस खुशनुमा मौसम के साथ ही कई सारी परेशानियां भी साथ में आती हैं। जिसमें से एक परेशानी है कपड़ों में बदबू की। बारिश में अचानक भीग जाने से, या कपड़ों में नमी की वजह से अक्सर कपड़ों से बदबू आने लगती है। जिससे स्किन इंफेक्शन और रैशेज होने का खतरा बढ़ जाता है। अगर आप भी इस समस्या से परेशान है, तो घबराये नहीं! कुछ आसान टिप्स अपनाकर आप भी मानसून का मजा ले सकते हैं।
गीलें कपड़ों को बंद करके न रखे
बारिश में भीगने के बाद अपने कपड़ों को जल्द से जल्द साफ पानी से धुल लें। नम या गीले कपड़ों को बंद करके या इक्ट्ठा करके न रखें। साथ ही अगर आप अपने कपड़े वॉशिंग मशीन में सुखाते हैं तो इस बात का ध्यान दें कि वॉशिंग मशीन से पूरी तरह से कपड़ों की नमी नहीं जाती है। इसलिए मशीन के बाद भी कपड़ों को पंखे की हवा में या किसी ऐसी जगह पर सुखाएं, जहां कपड़ों को खुली हवा मिलती रहे। इससे कपड़े पूरी तरह सूख जाएंगे।
आरामदायक कपड़े पहनें
बरसात के मौसम में कॉटन या लिनन जैसे मटीरियल के कपड़े पहननें की कोशिश करें। ये कपड़े हल्के होतें है और जल्दी सूख जाते है, जिससे बदबू आने की संभावना कम हो जाती है।
धुलते समय सोडा और सफेद विनेगर का इस्तेमाल करें
कपड़ो को धुलते समय डिटरजेंट के साथ आधा कप सोडा मिलाएं। सोडा की हेल्प से कपड़े न सिर्फ अच्छे साफ होगें बल्कि उनमें से किसी भी तरह की स्मेल भी नही आयेगी। अगर आप के घर में सोडा न हो तो आप विनेगर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। कपड़ो को जब आखरी बार पानी से निकालें तो उसी टाइम आधा कप सफेद सिरके को पानी में मिलाएं। सिरका न सिर्फ कपड़ों को नरम करेगा बल्कि आ रही गंदी स्मेल को भी दूर करेगा।
अलमारी में रखें कपूर या कोई खुशबूदार पाउच
अपनी वार्डरोब में कपूर या कोई अच्छी सी खुशबू वाला पाउच ओपन करके रखें। इससे कपड़ों में फ्रेशनेस बनी रहेगी। इससे फंगस लगने की समस्या नहीं होगी । साथ ही कपड़ों को अलमारी में तह लगाने की बजाय स्त्री करने के बाद हैंगर में लगाकर टांगें। इससे कपड़ों में नमी नहीं रहेगी और कपड़ों से दुर्गंध नहीं आएगी।
एयर फ्लो का ध्यान रखें
कपड़े सुखाते समय ये खास ध्यान रखें कि उन्हें ऐसी जगह फैलाएं जहां से हवा अच्छी आती हो। इससे कपड़े जल्दी सूखेंगें और उनसें बदबू भी नहीं आयेगी।फ्रेशनेसफ्रेशनेस