Launch of I phone 15 : I phone यूजर्स का इंतजार हुआ खत्म, लॉन्च हो रहा i phone 15 सीरिज
Launch of I phone 15 : I phone यूजर्स का इंतजार खत्म होने वाला है।आज यानि 12 सितंबर को i phone 15 लॉन्च होना है। तो वहीं एपल यूजर्स Apple Wonderlust event 2023 मेगा इवेंट का बेसब्री से इतंजार कर रहे है।
Launch of I phone 15 : i phone यूजर्स का इंतजार खत्म होने वाला है, अब i phone की सीरिज में आज एक नया फोन जुड़ने को तैयार है। आज यानि 12 सितंबर को i phone 15 लॉन्च होना है।साथ ही एप्पल यूजर्स Apple Wonderlust event 2023 मेगा इवेंट का बेसब्री से इतंजार कर रहे है।
कितने बजे होगा लॉन्च
i phone यूजर्स का इंतजार आज बस खत्म होने वाला है। बता दे ये इवेंट 12 सितंबर की रात 10:00 बजे से शुरू होगा। यूजर्स एप्पल के इस मेगा इवेंट को Apple TV app पर जाकर देख सकते है। साथ ही आप इस इवेंट को एप्पल के ऑफिशियल यूटूयब चैनल पर भी देख सकते है।
i phone series 15 में क्या है खासियत
i phone अपनी नयी सीरिज में 4 नया मॉडलस लॉन्च करने वाला है। जिनमें iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को लॉन्च किया जा जायेगा। वहीं बात करे अगर इसके स्पेसिफिकेशन की तो iPhone 15 और 15 Plus में 6.1 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। साथ ही बेस वेरिएंट में इस बार आपको 48MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। तो वहीं डायनामिक आइलैंड फीचर भी शामिल होगा। इसके साथ ही दोनों फोनों में 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलेगा। वहीं बात करे अगर प्रो मॉडल्स की तो इसमें आपको 6.7 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। जिसमें फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा।
iPhone 15 प्लस में 48MP का मेन कैमरा व 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 12MP का 3x टेलीफोटो लेंस होगा।साथ ही iPhone 15 pro max में इस बार आपको 3x की बजाय 6x जूमिंग पेरिस्कोप लेंस मिलेगा। वहीं आपको बता दे कि नए आईफोन 15 सीरीज के अलावा एप्पल , Apple Watch Series 9, iOS 17 अपडेट और USB-C केबल्स को भी पेश कर सकता है।
कितनी कीमत पर होगी भारत में एंट्री
वहीं बात करे अगर iPhone 15 की कीमत की तो यह सीरीज भारत में 1,80,000 रुपये से शुरू हो सकती है, तो वहीं iPhone 15 प्लस की कीमत 1,89,900 हो सकती है साथ ही प्रो मॉडल की कीमत 100 डॉलर और प्रो मैक्स की कीमत 200 डॉलर से ज्यादा हो सकती है. बता दे कि इस बार प्राइस बढ़ने की संभावना है क्योकि कंपनी ने नए मॉडल्स के प्रो वेरिएंट में कुछ नये अपडेट्स दिए हैं जैसे कैमरा,, जूमिंग कैपेसिटी, पेरिस्कोप लेंस, फास्ट चार्जिंग, बड़ी बैटरी आदि. वहीं माना जा रहा है कि अगर लीक्स सच होते हैं तो कंपनी इसके प्रो मैक्स वेरिएंट को भारत में 1,59,900 रुपये में लॉन्च कर सकती है.