Virat Kohli: विराट कोहली और सहवाग को लेकर ग्लेन मैक्सवेल का खुलासा, दोस्ती पर कही ये बड़ी बात
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (glen maxwell) आज भले ही सबसे अच्छे दोस्त हों, लेकिन एक वक्त था जब कोहली इस आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को देखना पसंद नहीं करते थे।
Virat Kohli: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (glen maxwell) आज भले ही सबसे अच्छे दोस्त हों, लेकिन एक वक्त था जब कोहली इस आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को देखना पसंद नहीं करते थे। आज दोनों भले ही अब अच्छे दोस्त बन गए हो वो भी एक समय आया था जब दोनों खिलाड़ी के बीच मैदान पर बिल्कुल भी नहीं बनती थी। इस बात का खुलासा खुद ग्लेन मैक्सवेल ने हाल ही में किया है।
ग्लेन मैक्सवेल की ने अपनी किताब में किये बड़े खुलासे
ग्लेन मैक्सवेल (glen maxwell) की 'द शोमैन' ('The Showman') नाम की एक किताब प्रकाशित हुई है। इस किताब में उन्होंने भारतीय क्रिकेटरों के साथ अपने संबंधों के बारे में विस्तार से चर्चा की है। अपनी किताब में ग्लेन मैक्सवेल ने विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बात करते हुए कहा कि एक बार विराट कोहली ने मुझे इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया था। मैक्सवेल ने बताया कि विराट कोहली जैसे बड़े खिलाडी द्वारा उन्हें सोशल मीडिया पर इस तरह नज़रंदाज़ करने से उन्हें बहुत पीड़ा हुई थी। मैक्सवेल ने इस पूरी घटना को अपनी किताब में कुछ इस तरह बताया है।
विराट कोहली ने मैक्सवेल को इंस्टाग्राम पर ब्लॉक किया
यह घटना साल 2017 की है जब ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australian team) भारत के दौरे पर आई थी। दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही थी। सीरीज के रांची टेस्ट मैच में विराट कोहली को फील्डिंग के दौरान कंधे में चोट लगी थी। इसी को लेकर मैक्सवेल ने विराट को चिढ़ाया था। विराट कोहली को कंधे में गंभीर चोट लगी थी। विराट दर्द से कराहते हुए मैदान से बाहर गए थे। इसके बाद मैक्सवेल जब मैदान पर उतरे तो उन्होंने कंधा पकड़ कर विराट कोहली की नकल उतारी जो कोहली को अच्छा नहीं लगा था। इसके बाद विराट कोहली ने मैक्सवेल को इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया था। हालांकि बाद में विराट और मैक्सेवल की दोस्ती हो गई।
RCB में मैक्सवेल को कोहली लेकर आये
ग्लेन मैक्सवेल (glen maxwell) की उस हरकत से विराट कोहली (Virat Kohli) बहुत नाराज़ थे लेकिन विराट एक शानदार प्रोफेशनल खिलाड़ी हैं तो जब उन्हें मैक्सवेल जैसे टैलेंटेड प्लेयर की ज़रूरत हुई तो कोहली ने अपने गुस्से और नाराजगी को किनारे कर दिया था। दरअसल, विराट कोहली ने साल 2021 आईपीएल से पहले आरसीबी के लिए ग्लेन मैक्सवेल को खरीदने का समर्थन किया था। जब आरसीबी में मैक्सवेल आए तो विराट कोहली ने उन्हें मैसेज कर जानकारी दी। इसके बाद वह आईपीएल के प्री ट्रेनिंग में हिस्सा लेने आए तो मैक्सवेल की विराट कोहली से बातचीत हुई।
आरसीबी में आने के बाद विराट और मैक्सवेल बने दोस्त
आरसीबी में आने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) और मैक्सवेल काफी अच्छे दोस्त बन गए। इस दौरान मैक्सवेल जब इंस्टाग्राम पर कोहली को देख रहे थे, तो वे उन्हें मिले ही नहीं। इस पर मैक्सवेल ने विराट से पूछा कि क्या आपने मुझे ब्लॉक कर रखा है। इस पर विराट कोहली ने जवाब दिया कि हां शायद। फिर उन्होंने रांची टेस्ट मैच के बारे में याद दिलाया और बताया कि उन्होंने उनका मजाक उड़ाया था जिसकी वजह से उन्होंने मैक्सवेल को ब्लॉक किया गया था।
वीरेंदर सहवाग ने मैक्सवेल को लताड़ा
मैक्सवेल की इस नई किताब का एक बड़ा हिस्सा मीडिया में रिलीज हुआ है जिसमें 2017 में हुए इस विवाद पर खुलासा हुआ है। आईपीएल 2017 में मैक्सवेल को टीम का कप्तान बनाया गया था। इसी सीजन में पंजाब के पूर्व कप्तान वीरेंद्र सहवाग को टीम का डाइरेक्टर ऑफ क्रिकेट नियुक्त किया गया था। उस सीजन में पंजाब की टीम अपने आखिरी मैच में राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स के खिलाफ सिर्फ 73 रन पर ढेर हो गई थी और 9 विकेट से ये मैच हार गई थी। इसके चलते पंजाब की टीम सिर्फ 2 पॉइंट से प्लेऑफ में जाने से चूक गई थी और पांचवें स्थान पर रही थी। मैक्सवेल ने किताब में उस मैच का जिक्र करते हुए खुलासा किया है कि मैच के बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने दावा किया है कि जैसे ही वो टीम बस में बैठे तभी उन्हें पता चला कि टीम के मेन व्हॉट्सऐप ग्रुप से उन्हें हटा दिया गया। जिसने उन्हें हैरान कर दिया। इतना ही नहीं जैसे ही मैक्सवेल टीम होटल में पहुंचे तो उन्हें मैसेज आने लगे कि सहवाग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन पर जमकर भड़ास निकाली और कप्तान के तौर पर जिम्मेदारी नहीं लेने का आरोप लगाया।
तुम जैसे फैन की जरूरत नहीं है- सहवाग
अपनी किताब में मैक्सवेल ने आगे लिखा है कि इसके बाद मैंने सहवाग को मैसेज किया और बताया कि उनका बयान दुख पहुंचाने वाला था और सहवाग ने अपने एक फैन को खो दिया। मैक्सवेल के मुताबिक, सहवाग ने जवाब में मैसेज किया और लिखा- ‘तुम जैसे फैन की जरूरत भी नहीं है’। मैक्सवेल और सहवाग के बीच इसके बाद से ही आज तक बात नहीं हुई है।