Team India: राहुल द्रविड़ की जगह ये विदेशी खिलाड़ी होगा टीम इंडिया का नया हेड कोच!
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के साथ राहुल द्रविड़ का भारतीय टीम के कोच के तौर पर कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने सोमवार को हेड कोच के लिए आवेदन जारी कर दिया है।
Team India: जून की गर्मी जब अपनी तपिश बढ़ा रही होगी ठीक उसी समय टी-20 विश्वकप (T-20 World Cup) का रोमांच भी अपने पूरे शबाब पर होगा। ऐसे में सभी देश जो इस महासमर के लिए क्वालीफाई कर चुके है वो अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं। इसी बीच एक बड़ी खबर टीम इंडिया को लेकर सामने आ रही है। हालांकि ये खबर टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ से जुड़ी हुई है।
बीसीसीआई ने हेड कोच के लिए जारी किया आवेदन
दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के साथ राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का भारतीय टीम (Indian team) के कोच के तौर पर कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) यानी बीसीसीआई ने सोमवार को हेड कोच के लिए आवेदन जारी कर दिया है। इसको लेकर एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। इस खबर के हिसाब से इंडियन टीम (Indian team) के अगले कोच के तौर पर बीसीसीआई किसी पूर्व विदेशी खिलाड़ी को नियुक्त कर सकती है।
न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज का नाम है सबसे आगे
जो खबरें सामने आ रही हैं उसके हिसाब से राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का उत्तराधिकारी कोई विदेशी कोच होगा। जिस नाम की चर्चा सबसे ज्यादा है वो हैं न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming)। फ्लेमिंग न्यूजीलैंड (New Zealand) के अंतरराष्ट्रीय टीम के पूर्व कप्तान होने के साथ ही आईपीएल के भी सबसे सफल कोच में से एक हैं। स्टीफन फ्लेमिंग लंबे समय से चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Superkings) के कोच है और उनकी कोचिंग में टीम ने 5 आईपीएल खिताब अपने नाम किए है। हालांकि, टीम इंडिया के बतौर हेड कोच ज्वाइन करने से पहले फ्लेमिंग को बीसीसीआई की शर्तो को पूरा करना होगा। बोर्ड की शर्त के अनुसार हेड कोच को तीनों फॉर्मेट यानी टेस्ट, वनडे और टी 20 की जिम्मेदारी उठानी होगी। जिसके लिए उन्हें साल में 10 महीने टीम के साथ रहना होगा। ऐसे में यह देखना बाकी है कि क्या फ्लेमिंग वास्तव में इन शर्तो के साथ इस पद के लिए आवेदन करते हैं या नहीं। बीसीसीआई (BCCI) ने सोमवार को आधिकारिक तौर पर टी20 विश्व कप (t20 world cup) के बाद भारतीय मेंस टीम (Indian Men's Team) के लिए नए मुख्य कोच की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी।
फ्लेमिंग की मैनेजिंग स्किल से युवा खिलाड़ियों को फायदा
बीसीसीआई के सूत्रों के हवाले से जो खबर सामने आ रही है उसके हिसाब से फ्लेमिंग को राहुल द्रविड़ के सबसे उपयुक्त विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है। फ्लेमिंग की बात करें तो उनके पास बेहतरीन मैन मैनेजिंग स्किल है। जिसकी वजह से वह सकारात्मक माहौल बनाकर खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कराते हैं। इसके अलावा उनकी कोचिंग में सीएसके ने जो शानदार प्रदर्शन किया है वो उनके लिए प्लस प्वाइंट बनता है। सूत्रों के हवाले से यहां तक दावा किया जा रहा है कि आईपीएल के दौरान फ्लेमिंग से बोर्ड की अनौपचारिक चर्चा भी हो चुकी है। 2009 में सीएसके का मुख्य कोच बनने के बाद से फ्लेमिंग दुनिया भर में मशहूर टी20 कोच बन गए हैं।
कई भारतीय घरेलू खिलाड़ियों को हुआ फायदा
इसके अलावा उन्होंने चार साल तक बिग बैश में मेलबर्न स्टार्स को कोचिंग दी है। स्टीफन फ्लेमिंग को लीडरशिप प्रोग्राम के लिए भी जाना जाता है, जिससे कई भारतीय घरेलू खिलाड़ियों को फायदा हुआ है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण शिवम दुबे की बल्लेबाजी में निखार है। जानकारी के मुताबिक फ्लेमिंग के मजबूत तकनीकी ज्ञान की वजह से वह टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों को भी पसंद हैं। वहीं फ्लेमिंग के अलावा आईपीएल में अन्य टीमों की कोचिंग कर रहे कई विदेशी कोच भी इंडियन टीम को ज्वाइन करना चाहते हैं। हालांकि राहुल द्रविड़ का कॉन्ट्रैक्ट भले ही खत्म हो रहा है, अगर वो चाहें तो फिर से अप्लाई कर सकते है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि विश्व के सबसे पैसे वाले बोर्ड के अधिकारिक कोच के तौर पर किसकी किस्मत चमकती है।