Vinesh Phogat: विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने राहुल गांधी से की मुलाकात, चुनाव लड़ने की संभावना तेज

Vinesh Phogat: Vinesh Phogat and Bajrang Punia met Rahul Gandhi, chances of contesting elections increased

Vinesh Phogat: विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने राहुल गांधी से की मुलाकात, चुनाव लड़ने की संभावना तेज

Vinesh Phogat: हरियाणा (Haryana) में विधानसभा चुनाव (assembly elections) की तैयारियां जोरों पर हैं। बीते कई दिनों से अटकलें लगाई जा रही हैं कि पहलवान विनेश फोगाट (Wrestler Vinesh Phogat) और बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। इस बीच बुधवार (4 सितंबर) को विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) और बजरंग पुनिया ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी से मुलाकात की। इसके बाद अब कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों पहलवानों की कांग्रेस से टिकट पक्की हो सकती है। 

यौन शोषण मामले में बीजेपी से नाराज भारतीय पहलवान

दरअसल, पहलवान विनेश फोगाट (vinesh phowrestler vinesh phogat gait) और बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) के कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने की अटकलों के पीछे का कारण यह माना जा रहा है कि साल 2023 से जारी भारतीय पहलवानों के विरोध के पीछे की वजह भारतीय कुश्ती महासंघ के तत्कालीन अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) थे। पहलवानों ने उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए लंबे समय तक विरोध प्रदर्शन किया था। इसके बाद से ही पहलवानों की बीजेपी से नाराजगी साफ तौर पर दिखाई देने लगी थी।

शंभू-खनौरी बॉर्डर पर किसानों का समर्थन करने पहुंची थी विनेश फोगाट

इससे पहले विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने पिछले शनिवार (31 अगस्त) को किसान आंदोलन के 200 दिन पूरे होने पर किसानों के प्रति अपना समर्थन जताया था। वह शंभू और खनौरी बॉर्डर पर पहुंची थीं। इस दौरान विनेश से यह भी पूछा गया कि क्या वह चुनाव लड़ेंगी? इस पर पहलवान ने जवाब दिया कि वह राजनीति के बारे में नहीं जानतीं, लेकिन किसानों का पूरा समर्थन करती हैं। 

विनेश ने एक कार्यक्रम में कहा था- ‘उन पर राजनीति में आने का दबाव’

वहीं पिछले महीने की 27 तारीख को विनेश फोगाट ने हरियाणा के जींद में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा था कि उन पर राजनीति में आने का दबाव है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि वह इस बारे में अपने बड़ों से सलाह लेंगी। विनेश ने कहा था कि जब उनका मन स्थिर और साफ होगा, तब वह सोचेंगी कि आगे क्या करना है।

विनेश-पुनिया के कांग्रेस में शामिल होने की अटकले तेज

वहीं, बुधवार (4 सितंबर) को विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया के कांग्रेस में शामिल होने की अटकले और तेज हो गईं हैं। जब दोनों ने आज सुबह राहुल गांधी से मुलाकात की। जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस जल्द ही हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करने वाली है।