Salman Khan: सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी, 2 करोड़ की मांगी फिरौती
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी दी गई है। इस बार धमकी देने वाले ने 2 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी है। इस बार मुंबई पुलिस के नंबर पर धमकी का मैसेज किया गया है। मुंबई ट्रैफिक पुलिस को मिले धमकी भरे मैसेज में कहा गया है कि पैसे न देने पर एक्टर की जान ले ली जाएगी।
Salman Khan: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Bollywood actor Salman Khan) को एक बार फिर जान से मारने की धमकी दी गई है। इस बार धमकी देने वाले ने 2 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी है। इस बार मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के नंबर पर धमकी का मैसेज किया गया है। मुंबई ट्रैफिक पुलिस (Mumbai Traffic Police) को मिले धमकी भरे मैसेज में कहा गया है कि पैसे न देने पर एक्टर की जान ले ली जाएगी। वहीं धमकी मिलने के बाद वर्ली पुलिस ने मैसेज भेजने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, धमकी देने के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
सलमान खान को 25 अक्टूबर को भी मिली थी धमकी
25 अक्टूबर को भी सलमान खान (salman khan) को जान से मारने की धमकी दी गई थी। धमकी देने वाले आरोपी को मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने 29 अक्टूबर को नोएडा से अरेस्ट कर लिया है। पुलिस ने उसकी पहचान 20 वर्षीय मोहम्मद तैयब के रूप में की है। आरोपी तैय्यब ने 25 अक्टूबर की शाम एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी (NCP leader Baba Siddiqui) के बेटे जीशान सिद्दीकी (Zeeshan Siddiqui) के बांद्रा कार्यालय में मैसेज भेजा था। इस मैसेज में 5 करोड़ की फिरौती न देने पर सलमान खान (salman khan) और जीशान को जान से मारने की धमकी दी गई थी। जीशान के एक कर्मचारी ने इस मामले में FIR दर्ज कराई थी।
सलमान खान को लगातार मिल रहीं धमकियां
बता दें कि सलमान खान (salman khan) की जान को खतरा है। उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं। बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) के मर्डर की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी। बिश्नोई गैंग ने सलमान खान को भी चेतावनी दी थी। इसके बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है, लेकिन धमकियों का सिलसिला लगातार जारी है। बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान को हाल ही में धमकी भरा एक कॉल आया था। इसके बाद सलमान खान को भी दोबारा धमकी मिली। पुलिस की जांच में आरोपी उत्तर प्रदेश के नोएडा का रहने वाला युवक है। आरोपी युवक को मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने गिरफ्तार कर लिया है।
जमशेदपुर में सब्जी बेचने वाले ने भी दी थी धमकी
इससे पहले भी सलमान खान को धमकी दी गई थी। बाबा सिद्दीकी की हत्या के कुछ दिन बाद ही मुंबई पुलिस के पास एक मैसेज आया था। जिसमें लिखा था कि अगर वो लॉरेंस बिश्नोई से समझौता करना चाहते हैं तो 5 करोड़ रुपये दें। जब पुलिस ने मामले की जांच की तो शख्स ने उसी मोबाइल नंबर से माफी मांगी। उसने लिखा कि मैसेज गलती से चला गया था। जब मुंबई पुलिस ने नंबर की जांच की तो वो शख्स झारखंड (Jharkhand) के जमशेदपुर (jamshedpur) का निकला। शख्स की पहचान शेख हुसैन शेख मौसीन के रूप में हुई। वह झारखंड के जमशेदपुर (Jharkhand) में सब्जी बेचने का काम करता है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।