IPL 2025: IPL ऑक्शन में पंजाब बिगाड़ेगा सबका खेल, 110 करोड़ और 4 RTM कार्ड बाकी

IPL 2025 की तैयारी शुरू हो गई है। IPL फैंस बेसब्री से ऑक्शन का इंतजार कर रहे हैं और सभी 10 टीमों ने दिए गए वक्त में रिटेंशन लिस्ट रिलीज कर दी है। हर टीम 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती थी। लेकिन पंजाब ने सिर्फ अपने दो ही खिलाड़ियों को साथ रखा और तो और बेंगलुरु ने भी 6 में से 3 ही खिलाड़ी अपने साथ रोके।

IPL 2025: IPL ऑक्शन में पंजाब बिगाड़ेगा सबका खेल, 110 करोड़ और 4 RTM कार्ड बाकी

IPL 2025: IPL 2025 की तैयारी शुरू हो गई है। IPL फैंस बेसब्री से ऑक्शन का इंतजार कर रहे हैं और सभी 10 टीमों ने दिए गए वक्त में रिटेंशन लिस्ट रिलीज कर दी है। हर टीम 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती थी। लेकिन पंजाब ने सिर्फ अपने दो ही खिलाड़ियों को साथ रखा और तो और बेंगलुरु ने भी 6 में से 3 ही खिलाड़ी अपने साथ रोके। यही वजह है कि पंजाब के पास ऑक्शन में सबसे ज्यादा लगभग 110 करोड़ 50 लाख का बजट होगा और सबसे कम 41 करोड़ रुपए राजस्थान के पास होंगे। पंजाब के पास सबसे ज्यादा पैसे होने का मतलब है कि पंजाब की टीम ऑक्शन के सबसे बड़े खिलाड़ी पर बड़ी बोली लगाकर उसे अपनी टीम में शामिल कर सकती है।
 
राजस्थान ने रिटेंशन पर सबसे ज्यादा खर्च किया

IPL में शामिल सभी टीमों को 31 अक्टूबर तक अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी करनी थी। ऐसे में टीमों ने प्लेयर रिटेंशन के बारे में जानकारी शेयर कर दी है। राजस्थान रॉयल्स ने अपने 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए 79 करोड़ रुपए खर्च दिए हैं। टीम के पास अब महज 41 करोड़ रुपए बाकी हैं। इसके अलावा हैदराबाद और मुंबई ने 5-5 इंटरनेशनल प्लेयर रिटेन किए है। दोनों टीमों के पास अब ऑक्शन के लिए 45 करोड़ रुपए बाकी हैं। पंजाब किंग्स ने अपनी चाल चलते हुए सबसे कम 2 अनकैप्ड प्लेयर्स को साढ़े 9 करोड़ रुपए में रिटेन किया है।
 
पंजाब के पास 4 RTM कार्ड 

पंजाब किंग्स ने 2 प्लेयर रिटेम किए हैं, इसी वजह से टीम के पास अभी भी स्क्वॉड के 4 खिलाड़ियों को RTM यानी राइट टु मैच कार्ड के जरिए खरीदने का मौका है। इसके अलावा बेंगलुरु के पास 3 और दिल्ली के पास 2 RTM कार्ड रहेंग। साथ ही बात करें हैदराबाद और राजस्थान की तो दोनों टीमों के पास कोई भी RTM कार्ड नहीं है बचा।
  
5 टीमों को कप्तान तो 4 को चाहिए विकेटकीपर

रिटेंशन में सबसे ज्यादा हैरान करने वाला फैसला कोलकाता और दिल्ली की ओर किया गया। दोनों ने अपने यंग कैप्टंस को रिलीज कर दिया है। कोलकाता के पास तो RTM कार्ड भी नहीं बचा, यानी अगर टीम श्रेयस अय्यर को वापस अपनी टीम में लाना चाहती है तो उन्हें अय्यर पर होने वाली बिडिंग वॉर जीतनी ही होगी। दूसरी ओर दिल्ली का बात करें तो टीम के पास 2 RTM कार्ड बाकी हैं। इसके जरिए टीम ऋषभ पंत को ऑक्शन में उतरने के बाद भी अपने साथ रख सकती है। इन दोनों के अलावा बेंगलुरु ने फाफ डु प्लेसिस, लखनऊ ने केएल राहुल और पंजाब ने सैम करन को रिलीज कर दिया। यानी इन टीमों की सबसे पहली लड़ाई कप्तान के लिए होगी। साथ ही बेंगलुरु, कोलकाता, गुजरात और मुंबई की टीमें विकेटकीपर के लिए बड़ी बोली लगाएंगी। क्योंकि चारों ने विकेटकीपर रिटेन नहीं किए। 

धोनी के फैंस को चेन्नई ने दिया तोहफा

रिटेन प्लेंयर की लिस्ट में चेन्नेई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने 5 प्लेयर्स को रिटेन किया है। इसके साथ ही धोनी के फैंस को तोहफा देते हुए टीम ने 4 करोड़ रुपये में धोनी को रिटेन कर लिया है। माही बतौर अनकैप्ड प्लेीयर रिटेन हुए हैं। याद दिला दें कि हाल ही में आईपीएल (IPL) के नियमों में बदलाव किया गया था। ऐसे में जिस प्लेयर ने 5 साल से इंटरनेशनल क्रिकेट (international cricket) नहीं खेला हो, उसे अनकैप्ड प्लेअयर माना जाएगा। इसी नियम के तहत धोनी को CSK ने रिटेन किया है। CSK ने धोनी के अलावा कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) पर 18 करोड़ रुपये और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) पर 18 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। सीएसके ने 4 भारतीय प्लेयर पर भरोसा जताया है। मेगा ऑक्शेन में CSK के पास एक ही राइट टू मैच कार्ड होगा।

IPL में धोनी का धुंआधार प्रदर्शन

आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) छठे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 2008 से अब तक 264 मैच की 229 पारियों में खेला है और 5243 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 24 अर्धशतक लगाए हैं। लीग में उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 84 रन है। पिछले सीजन में धोनी ने 161 रन बनाए थे।