Astro tips for shadi: शादी में आ रही है अड़चन तो करें ये उपाय होगी चट मंगनी पट ब्याह!

जन्मकुंडली में कई तरह के दोष जैसे मंगल दोष या शनि दोष होते हैं जो शादी का योग कुंडली मे विवाह के योग में बांधा उत्पन्न करते हैं। ऐसे में ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसे उपाय और टोटके बताए गए हैं जिन्हें अपने जीवन में पालन कर हम विवाह में आ रही रुकावटों और परेशानियों से काफी हद तक छुटकारा पा सकते हैं। 

Astro tips for shadi: शादी में आ रही है अड़चन तो करें ये उपाय होगी चट मंगनी पट ब्याह!

Astro tips for shadi: हर किसी कासपना होता है शादी करना लेकिन जब शादी में रुकावटे आने लगती हैं, काफी भाग दौड़ और कोशिशों के बाद भी शादी तय नहीं हो पाती तो मन उदास हो जाता है। माता पिता निराश हो जाते हैं, कई बार ऐसा होता है कि जन्मकुंडली में कई तरह के दोष जैसे मंगल दोष या शनि दोष होते हैं जो शादी का योग कुंडली मे विवाह के योग में बांधा उत्पन्न करते हैं। ऐसे में ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसे उपाय और टोटके बताए गए हैं जिन्हें अपने जीवन में पालन कर हम विवाह में आ रही रुकावटों और परेशानियों से काफी हद तक छुटकारा पा सकते हैं। 

किसी कन्या के विवाह में दान करें

अगर आपकी बेटी की शादी में अड़चन आ रही है या फिर किसी कारण से शादी बार-बार पक्की होने के बाद टूट रही है, तो आपको किसी गरीब की कन्या की शादी में दान करना चाहिए। ऐसा करने पर यदि बेटी की कुंडली में शनि दोष है, तो उसका प्रभाव कम होता है और बेटी की शादी में आ रही अड़चन दूर हो जाती है।

हल्दी का प्रयोग अधिक से अधिक करें

हल्दी बृहस्पति ग्रह का प्रतिनिधित्व करती है। बृहस्पति को मजबूत बनाने से भी विवाह में आ रही अड़चन दूर हो जाती है। ऐसे में आप अपने भोजन में अधिक से अधिक हल्दी का प्रयोग करें। इतना ही नहीं, आपको चुटकी भर हल्दी को पानी में डालकर स्नान करें। रोज रात में हल्दी वाला दूध पीने से भी आपको फायदे नजर आएंगे।

मां दुर्गा की पूजा करें

अगर आपकी शादी में अड़चन आ रही है या फिर विवाह के किसी से बात नहीं बन रही है, तो ऐसा भी हो सकता है कि आपकी कुंडली में राहु दोष हो। इसके निवारण के लिए आपको नियमित रूप से मां दुर्गा की पूजा करनी चाहिए।

16 सोमवार का व्रत रखें

यह बहुत ही पुराना टोटका है और धार्मिक शास्त्रों में भी इसका जिक्र किया गया है। अगर किसी कन्या का विवाह नहीं हो पा रहा है या फिर उसे अपनी पसंद का साथी नहीं मिल रहा है तो प्रतिदिन शिवलिंग पर जल अर्पित करें और 16 सोमवार के व्रत भी रखें। ऐसा करने से भगवान शिव आपकी मुराद जरूर पूरी करेंगे।

गौरी शंकर रुद्राक्ष धारण करें

वैसे तो गौरी शंकर रुद्राक्ष वैवाहिक संबंधों को मधुर बनाने के लिए होता है, मगर यह विवाह में आ रही रुकावट को दूर करने के लिए भी उपयोगी होते हैं। आप किसी पंडित जी से सलाह करने के बाद गौरी शंकर रुद्राक्ष को धारण कर सकती हैं।

झाड़ू को खोलकर चौराहे पर डाल दें

अगर बेटी की शादी नहीं हो रही है तो आपको शुक्रवार के दिन घर की पुरानी झाड़ू को खोलकर चौराहे पर डाल देना चाहिए। ऐसा करने से शुक्र मजबूत होता है और शादी में आ रही रुकावटें दूर होती हैं। इसके अलावा प्रत्येक बुधवार को गाय को भोजन कराएं।  

तो अगर आप भी शादी में आ रही रुकावटों का सामना कर रहे हैं तो इन उपायों जरूर करें। इससे आपके जीवन में शादी से जुड़ी जो भी समस्याएं है वो दूर हो जायेंगी।