Surya Dev ke Upay: रविवार के दिन न करें ये काम, हो जायेंगे सूर्य देव रुष्ठ

विवार का दिन भगवान सूर्य को समर्पित हैं। धार्मिक मान्यता के अनुसार सूर्य देव की कृपा से जीवन में सुख और समृद्धि की प्राप्ति होती है। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक रविवार को सुबह स्नान करने के बाद सूर्य देव की पूजा और व्रत करने से इंसान के सभी तरह के दुख दूर होते हैं। तो चलिए जानते हैं कि रविवार के दिन किन कार्यों को नहीं करना चाहिए।

Surya Dev ke Upay: रविवार के दिन न करें ये काम, हो जायेंगे सूर्य देव रुष्ठ

Surya Dev ke Upay: रविवार का दिन भगवान सूर्य को समर्पित हैं। धार्मिक मान्यता के अनुसार सूर्य देव की कृपा से जीवन में सुख और समृद्धि की प्राप्ति होती है। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक रविवार को सुबह स्नान करने के बाद सूर्य देव की पूजा और व्रत करने से इंसान के सभी तरह के दुख दूर होते हैं। साथ ही करियर और कारोबार में सफलता प्राप्त होती है। वहीं रविवार के दिन कुछ ऐसे कार्य है जिन्हें वर्जित माना गया है। रविवार के दिन वर्जित कार्यों को करने से जीवन में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। तो चलिए जानते हैं कि रविवार के दिन किन कार्यों को नहीं करना चाहिए।

लोहे से बनी चीजें न खरीदें

रविवार के दिन लोहे से बनी चीजों नहीं खरीदना चाहिए। साथ ही नई गाड़ी खरीदने से दुर्घटना के योग बन सकते हैं।

पश्चिम दिशा की ओर यात्रा न करें

रविवार के दिन पश्चिम दिशा की ओर से यात्रा करने से बचना चाहिए। यदि इस दिन किसी जरुरी काम से आपको यात्रा करनी है, तो घी का सेवन करने के बाद ही घर से निकले।

पीपल के पेड़ की पूजा न करें

रविवार के दिन पीपल के पेड़ की पूजा-अर्चना नहीं करनी चाहिए। मान्यता है कि इससे घर में दरिद्रता का आगमन होता है। साथ ही तुलसी के पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए।

रविवार के दिन बाल न कटवाएं

रविवार के दिन बाल कटवाना वर्जित माना गया है। अगर आप ऐसा करते हैं तो सूर्य कमजोर होता है।

काले और नीले रंग के कपड़े न पहनें

रविवार के दिन काले और नीले रंग के कपड़े पहनने से बचना चाहिए। अगर आप भगवान सूर्य देव की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं, तो रविवार के दिन लाल रंग वस्त्र धारण करें।

रविवार के दिन मांस-मदिरा का सेवन न करें

रविवार के दिन मांस-मदिरा का भी सेवन नहीं करना चाहिए। अगर आप ऐसा करते हैं तो देवी लक्ष्मी आपके घर से रूठकर चली जाएंगी। घर में दरिद्रता का आगमन होगा। 
तो अगर आप भी अब रविवार के दिन ये गलतियां कर रहे थे तो अब सतर्क हो जाइए...क्योंकि ऐसा करने से ना सिर्फ आपकी जन्मकुंडली में सूर्य कमजोर होगा बल्कि आपका मान-सम्मान भी छिन जाएगा।