Uorfi javed: राम की भक्ति में लीन हुई ऊर्फी जावेद, ट्रोलर्स की हुई बोलती बंद
सोशल मीडिया सेंसेशन और एक्ट्रेस ऊर्फी जावेद का यूं तो अतरंगी ड्रेसेज पहने वीडियो वायरल होता रहता है लेकिन आज ऊर्फी का एक पूजा करते वीडियो सामने आया है
Uorfi javed: सोशल मीडिया सेंसेशन ऊर्फी जावेद (Urfi Javed) एक बार फिर से सुर्खियों में है। अपने अतरंगी फैशन सेंस और विवादित बयानों के अलावा ऊर्फी इस बार किसी अलग कारण से चर्चाएं बटोर रही है। आज पूरा देश राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मना रहा है। सालों बाद राम लला की वापसी से संपूर्ण देश उत्साहित है, इसी बीच सोशल मीडिया पर ऊर्फी का भी एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
View this post on Instagram
पूजा करते ऊर्फी का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया सेंसेशन और एक्ट्रेस ऊर्फी जावेद का यूं तो अतरंगी ड्रेसेज पहने वीडियो वायरल होता रहता है लेकिन आज ऊर्फी का एक पूजा करते वीडियो सामने आया है। आज 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर ऊर्फी ने एक वीडियो शेयर किया है। वीडियों में ऊर्फी ने लिखा है - 'जश्न मना रहे सभी लोगों को बधाई!' वायरल वीडियो में ऊर्फी सूट पहने और पूजा करते नजर आ रही है।
यूजर कर रहे कमेंट
ऊर्फी जावेद के इस वीडियो पर लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा ऊर्फी हर धर्म का सम्मान करती है। एक ने लिखा 'जैसे उर्फी हर धर्म को सपोर्ट करती है, वैसे भी हमें करना चाहिए।' जहां एक और कुछ लोग ऊर्फी की तारीफ कर रहे है तो वहीं दूसरी तरफ कुछ मुस्लिस लोग उसे पूजा करने को लेकर काफी बुरा भला कह रहे है।
एक सैफे नाम के यूजर ने लिखा , “सभी मुस्लिम लोग इसे अनफॉलो करो।” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा-“ए सा$% मुसलमानों की इज्जत दुबा रही है।”
बात करें अगर वर्क फ्रंट की तो आखिरी बार ऊर्फी रियलिटी टीवी शो स्प्लिट्सविला के 14वें एडिशन में दिखाई दी थीं। इस शो में वो एज ए गेस्ट नजर आई थी। बता दें कि इससे पहले ऊर्फी ये रिश्ता क्या कहलाता हैं औऱ कसौटी जिंदगी की में नजर आ चुकी है।