Abha Sharma: "पंचायत 3" की "सरपंच मम्मी", कौन है आभा शर्मा?
पंचायत सीजन वन और टू के बाद जब पंचायत का तीसरा सीजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुआ तो लोगों ने इस सीजन को पिछले दोनों सीजन से कही ज्यादा पसंद किया,तो वहीं पंचायत-3 के किरदार भी लोगों के दिल में बस गए और सबसे ज्यादा चहेती बन गई पंचायत-3 की अम्मा जी,तो चलिए आपको बताते हैं कि कौन हैं पंचायत-3 की परपंची अम्मा,जिन्हें 75 साल की उम्र में जाकर सफलता हाथ लगी।
Abha Sharma: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा अगर किसी वेबसीरीज के स्टारकास्ट को लोगों ने पसंद किया है तो वो हैं पंचायत,जिसका हर सीजन शानदार रहा। पंचायत सीजन वन और टू के बाद जब पंचायत का तीसरा सीजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुआ तो लोगों ने इस सीजन को पिछले दोनों सीजन से कही ज्यादा पसंद किया,तो वहीं पंचायत-3 के किरदार भी लोगों के दिल में बस गए और सबसे ज्यादा चहेती बन गई पंचायत-3 की अम्मा जी,तो चलिए आपको बताते हैं कि कौन हैं पंचायत-3 की परपंची अम्मा,जिन्हें 75 साल की उम्र में जाकर सफलता हाथ लगी।
‘बस मन कुछ अच्छा नहीं लग रहा’
बस अंदर से मन अच्छा नहीं लग रहा है,क्या पता था कि साधारण सी ये लाइन किसी को बेशुमार प्यार और सफलता दिला सकती है,वेबसीरीज पंचायत-3 की पहचान बन सकती है। पंचायत-3 में 'जगमोहन' की दादी यानि 'अम्मा' के हाथ मकान भले ना लगा हो, लेकिन सीरीज से उन्हें 75 साल की उम्र में मुकाम जरूर हासिल हो गया। सोशल मीडिया के गलियारों से लेकर गली-चौराहों और घऱ-घर तक में 'अम्मा' की बात हो रही है। उनके डायलॉग 'बस अंदर से मन अच्छा नहीं लग रहा' और 'आवास मिल तो जाएगा ना सचिव जी' लोगों के दिल में रच बस गए हैं।
कौन हैं जगमोहन की अम्मा?
पंचायत के सीजन 3 में अपने पोते जगमोहन को प्रधानमंत्री आवास दिलाने के लिए अम्मा ने खूब परपंच किये,बीमार होने का खूब नाटक किया,एक्टिंग ऐसी जैसे हम रील नहीं बल्कि रियल लाइफ में अपनी क्यूट सी दादी या नानी को देख रहे हों,जिनपर ढेरों प्यार लुटाने का मन करता हो, अम्मा का किरदार निभाने वाली इन बुजुर्ग एक्ट्रेस का नाम आभा शर्मा है और ये लखनऊ के लालकुंआ की रहने वाली हैं,इनके परिवार के लोग दिल्ली में रहते हैं,आभा एक थिएटर आर्टिस्ट हैं और इन्होंने इस रोल के लिए ऑडिशन भी दिया था, इससे पहले इन्होंने अर्जुन कपूर और परिणिती चोपड़ा की फिल्म इश्कजादे में भी काम किया है। वहीं इन्होंने दो फिल्मों में भी काम किया था जो रिलीज नहीं हो पाई हैं. इसके अलावा आभा शर्मा संजय मिश्रा के साथ उनकी आने वाली फिल्म में भी नजर आने वाली हैं.
54 की उम्र में शुरू की एक्टिंग
54 साल की उम्र में, जब ज़्यादातर लोग रिटायरमेंट का प्लान बना रहे होते हैं, तब आभा शर्मा अपने एक्टिंग करने के सपने बुन रही थीं,अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम हो रही सीरीज पंचायत-3 में अम्मा जी का किरदार निभाने वाली आभा शर्मा ने साबित किया है कि अगर इंसान कुछ ठान ले तो जीवन की कोई निरंतरता, कोई अड़चन उसे सपनों को साकार करने से नहीं रोक सकती।
जीवन के संघर्ष ने हौसले को दी उड़ान
आभा शर्मा बचपन से ही एक्टर बनना चाहती थी, लेकिन उनकी मां को ये पेशा पसंद नहीं था और वोअपनी मां की इच्छा के खिलाफ नहीं जाना चाहती थी। पिता की मृत्यु के बाद बीमार मां का ख्याल रखने की जिम्मेदारी आभा पर आ गई, जिसकी वजह से उन्होंने कभी शादी नहीं की। हमेशा से एक कलाकार बनने की चाहत रखने वाली आभा ने जेजे स्कूल ऑफ आर्ट्स से डिप्लोमा हासिल किया और 1979 में वो एक टीचर बन गईं,आभा के लिए जीवन का संघर्ष यहीं खत्म नहीं हुआ। महज 35 की उम्र में मसूड़ों में इन्फेक्शन की वजह से उनके सारे दांत टूट गए,फिर 45 की उम्र में एक बीमारी के कारण उनके हाथ-पैरों में कंपन शुरू हो गया। जीवन के निरंतर कठिन होने के बावजूद आभा ने कभी मायूसी को हावी नहीं होने दिया।सबसे खास बात ये कि वो कभी एक अदाकारा बनने का अपना सपना नहीं भूलीं। फिर 1991 में उन्होंने टीचर की नौकरी छोड़ दी।
ऐसे मिली पंचायत-3
2008 में उन्होंने लखनऊ में थिएटर करना शुरू कर दिया।साल 2009 में आभा ने बैंक ऑफ बड़ौदा के एक एडवर्टाइजमेंट के लिए ऑडीशन दिया। यह उनका पहला ऑडीशन था। वह पहले ही ऑडीशन में सफल रहीं, जिसके बाद उन्हें मुंबई में ऐड शूट करने का मौका मिला।
इसके बाद आभा को कई फिल्मों में एक्टिंग के ऑफर आए, जिनमें से एक 'इशकज़ादे' थी। थिएटर में आभा के साथी अनुराग शुक्ला शिवा ने कोविड के बाद उन्हें पंचायत के लिए एक ऑडीशन टेप रिकॉर्ड करने के लिए राजी किया। इसी टेप ने आभा को पंचायत में अम्मा जी का रोल दिला दिया।
75 की उम्र में जब लोग अपनी उम्र और बीमारी से हार मान बैठते हैं,उस उम्र में आभा शर्मा ने पहली बार सफलता का स्वाद चखा है,ऐसे लोगों के हौसलों को देखकर ही कहा गया है कि एज इज जस्ट अ नंबर।