UP News: यूपी विधान परिषद उपचुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवार बहोरन लाल मौर्य ने किया नामांकन

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधान परिषद उपचुनाव के लिए प्रत्याशी बहोरन लाल मौर्य ने मंगलवार को नामांकन दाखिल किया। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।

UP News: यूपी विधान परिषद उपचुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवार बहोरन लाल मौर्य ने किया नामांकन
बहोरन लाल मौर्य ने मंगलवार को विधान परिषद उपचुनाव के लिए किया नामांकन

UP News: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधान परिषद उपचुनाव (Legislative Council by-election) के लिए प्रत्याशी बहोरन लाल मौर्य (Bahoran Lal Maurya) ने मंगलवार को नामांकन दाखिल किया। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) भी मौजूद रहे। विधान परिषद चुनाव के लिए सोमवार को भाजपा ने उन्हें प्रत्याशी घोषित किया था। विधान परिषद में उनका कार्यकाल जुलाई 2028 तक होगा।

आमजन की समस्याओं को प्रमुखता से रखेंगे- सीएम योगी

इस मौके पर सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि बहोरन लाल मौर्य चुनाव जीतकर विधान परिषद(UP Legislative Council by-election) में पहुंचेंगे और आमजन की समस्याओं को प्रमुखता से रखेंगे। नामांकन दाखिल करने के दौरान सीएम योगी के अलावा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, मंत्री सुरेश खन्ना, स्वतंत्र देव सिंह, जेपीएस राठौर, कपिल देव अग्रवाल, बलदेव सिंह औलख आदि मौजूद रहे।

2022 का चुनाव हार गए थे बहोरन मौर्य बरेली 

बता दें कि समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद खाली हुई विधान परिषद सीट के लिए भाजपा ने राम बहोरन मौर्य को प्रत्याशी बनाया है। बहोरन मौर्य बरेली की भोजीपुरा सीट से 2017 में विधायक थे। हालांकि, पार्टी ने 2022 के चुनाव में भी उन्हें उम्मीदवार बनाया था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

निर्विरोध निर्वाचित हो सकते हैं बहोरन मौर्य

माना जा रहा है कि यह सीट भारतीय जनता पार्टी के खाते में जाना तय है। विधायकों की संख्या को देखते हुए भाजपा को एमएलसी का यह पद निर्विरोध मिल सकता है। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि बहोरन मौर्य को विधान परिषद उपचुनाव में प्रत्याशी बनाने के पीछे भाजपा का मकसद समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के पीडीए को चुनौती देना भी है।

ये भी पढ़ें..

CM Yogi: राहुल गांधी पर बरसे सीएम योगी, कहा 'एक्सीडेंटल हिंदू' कहने वाली जमात के 'शहजादे' कब समझेंगे, माफी मांगें