CM Yogi: राहुल गांधी पर बरसे सीएम योगी, कहा 'एक्सीडेंटल हिंदू' कहने वाली जमात के 'शहजादे' कब समझेंगे, माफी मांगें

संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के हिन्दुओं को लेकर दिए गए बयान की हर तरफ निंदा हो रही है। वहीं सीएम योगी ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर निशाना साधते हुए कहा राहुल गांधी अपने निंदनीय बयान से भारत माता की आत्मा को लहुलुहान करने का काम किए हैं।

CM Yogi: राहुल गांधी पर बरसे सीएम योगी, कहा 'एक्सीडेंटल हिंदू' कहने वाली जमात के 'शहजादे' कब समझेंगे, माफी मांगें

CM Yogi:संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के हिन्दुओं को लेकर दिए गए बयान की हर तरफ निंदा हो रही है। वहीं सीएम योगी ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर निशाना साधते हुए कहा - राहुल गांधी अपने निंदनीय बयान से भारत माता की आत्मा को लहुलुहान करने का काम किए हैं। इसके लिए उन्हें दुनियाभर में फैले करोड़ों हिन्दुओं से माफी मांगनी चाहिए। हिंदू सहिष्णुता, उदारता और कृतज्ञता का पर्याय है। लेकिन यह बात स्वयं को 'एक्सीडेंटल हिंदू' ('Accidental Hindu')कहने वाली जमात के 'शहजादे' को कैसे समझ में आएगी। उन्होंने कांग्रेस को मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति में डूबी हुई बताया।

नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद भी समझ कम - सीएम योगी

मुख्यमंत्री ने आगे कहा- हम लोग ये मानते थे कि हो सकता है नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद राहुल गांधी परिपक्व हो जाएंगे, लेकिन उनका बयान अभी भी बचकाने वाला है। हिन्दू भारत का मूल समाज है। वह भारत की आत्मा है।

राहुल गांधी ने बयान से भारत की आत्मा को किया लहुलुहान

सीएम योगी ने स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda) का एक सूत्र याद दिलाया कि स्वामी विवेकानंद ने कहा था गर्व से कहो हम हिन्दू हैं। हिन्दू की कोई जाति सूचक या सम्प्रदाय सूचक शब्द नहीं है। मत और पंथ से अलग भारत की मूल आत्मा है। राहुल गांधी ने हिन्दुओं पर जो टिप्पणियां की है वह भारत की मूल आत्मा को लहुलुहान करने जैसा है। राहुल गांधी को लेकर जिन लोगों ने कुछ भ्रम पाला था, उनका भ्रम टूट गया। कांग्रेस को भी जनता से माफी मांगने के लिए कहना चाहिए।