PM Modi Bihar Visit : नीतीश कुमार ने पीएम मोदी को दिया भरोसा, 'अब कहीं नहीं जाएंगे, आपके ही साथ रहेंगे'

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब डेढ़ साल के बाद एक साथ मंच पर दिखे। इस दौरान दोनों एक दूसरे को सम्मान देते दिखे। मंच पर जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम मोदी को भरोसा देते हुए 'अब कहीं नहीं जाने की बात कही' तो प्रधानमंत्री मोदी भी अपनी हंसी नहीं रोक सके।

PM Modi Bihar Visit  : नीतीश कुमार ने पीएम मोदी को दिया भरोसा, 'अब कहीं नहीं जाएंगे, आपके ही साथ रहेंगे'
PM Modi Bihar Visitबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब डेढ़ साल के बाद एक साथ मंच पर दिखे। इस दौरान दोनों एक दूसरे को सम्मान देते दिखे। मंच पर जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम मोदी को भरोसा देते हुए 'अब कहीं नहीं जाने की बात कही' तो प्रधानमंत्री मोदी भी अपनी हंसी नहीं रोक सके।
PM मोदी ने योजनाओं का किया शिलान्यास

दरअसल, बिहार के औरंगाबाद में शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी करोड़ों रुपए की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने पहुंचे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी थे।बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद पहली बार पीएम मोदी बिहार पहुंचे। इस क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करते हुए कहा कि बिहार की धरती पर आपका हार्दिक स्वागत है। आप जब इससे पहले यहां आए थे, तब मैं 'गायब' हो गया था।

अब मैं इधर-उधर नहीं जाऊंगा

नीतीश कुमार ने कहा कि पहले मैं यहां से चला गया था और गायब हो गया था, लेकिन, अब मैं इधर-उधर नहीं जाऊंगा। आपके साथ रहूंगा और बिहार के लिए काम करता रहूंगा। जब नीतीश कुमार यह भरोसा दे रहे थे तब प्रधानमंत्री मोदी के साथ मंच पर बैठे कई लोग मुस्कुराने लगे। नीतीश कुमार ने कहा कि देश और बिहार में अब तेजी से काम हो रहा है। इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र सरकार को धन्यवाद देता हूं।

ये भी पढ़ें-Pm Modi Aurangabad visit: औरंगाबाद में पीएम ने विपक्ष पर बोला हमला, कहा "NDA से डरी हुई हैं परिवारवादी पार्टियां"

उन्होंने कहा कि अब हमारे बीच कोई विवाद नहीं है और अब हम मिलकर काम करेंगे। इससे पहले जब एनडीए के नेता मंच पर प्रधानमंत्री मोदी का माला पहनाकर स्वागत कर रहे थे, तब प्रधानमंत्री मोदी ने नीतीश कुमार को भी अपने पास बुला लिया। नीतीश कुमार माला के अंदर आने से संकोच कर रहे थे, लेकिन, पीएम मोदी के आग्रह को वह टाल नहीं सके।