UP Board 2024 update: UP बोर्ड 2024 की परीक्षा को लेकर हुआ बड़ा फेरबदल, इस बार घटेंगे 2000 परीक्षा केंद्र

बोर्ड परीक्षा 2024 को लेकर शासन ने इस बार 2000 परीक्षा केंद्र कम कर दिये है। बता दें कि नकलविहीन परीक्षा को लेकर सरकार इस बार काफी सख्त है।

UP Board 2024 update: UP बोर्ड 2024 की परीक्षा को लेकर हुआ बड़ा फेरबदल, इस बार घटेंगे 2000 परीक्षा केंद्र

UP Board 2024 update: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद 2024 की बोर्ड की हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा की तैयारियों में जुट गया है। इस बार शासन भी इस परीक्षा को लेकर काफी सख्त है। ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा केंद्र निर्धारण नीति भी तय कर दी गई है। आपको बता दें कि पिछली परीक्षा की तुलना में इस बार 2024 में होने वाली परीक्षा में प्रदेश भर में करीब 2000 केंद्र घटाने की उम्मीद है। 

नकल रोकने के लेकर किये जा रहे इंतजाम

सरकार इस बार बोर्ड परीक्षाओँ में नकलविहीन परीक्षा कराने की बड़ी तैयारी कर रही है। यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने इसके लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किया है। शासन द्वारा जारी निर्देश में बताया गया है कि इस बार ऐसे विद्यालयों को परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा, जहां पिछली तीन परीक्षाओं में अनियमितता देखने को मिली थी। इसके साथ ही इस बार प्रदेश भर में करीब 2000 परीक्षा केंद्र भी कम कर दिये है। बता दें कि इस बार केंद्र पर परीक्षार्थियों की क्षमता 1200 से बढ़ाकर करीब 1500 की गई है और जिन वित्तविहीन विद्यालयो में पिछली बार 30 प्रतिशत से अधिक अनुपस्थित थे, उन्हें भी परीक्षा केंद्र की सूची से बाहर किया जाएगा साथ ही प्रबंधकीय विवाद वाले विद्यालयों को केंद्र नहीं बनाया जाएगा।

2023 में बने थे 8753 परीक्षा केंद्र

पिछले वर्ष यूपी बोर्ड की परीक्षा में पूरे प्रदेश भर में करीब 8753 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। बता दें कि संस्थागत और व्यक्तिगत बालक परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र प्रत्येक विद्यालय से लगभग 12 किलोमीटर की परिधि में आने वाले विद्यालयों में ही निर्धारित किया जाएगा। सूत्रों की मानें तो विषम भौगोलिक परिस्थिति एवं विद्यालय की अनुपलब्धता में लगभग 15 किमी परिधि के अंदर के विद्यालय केंद्र बनाने की योजना बनाई गई है। पहले यह सीमा पांच से 10 किलोमीटर थी। बता दें कि केंद्र कम होने से नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए निगरानी बढ़ जाएगी। इसके पूर्व में ही प्रश्नपत्र की गोपनीयता भंग करने वाले विद्यालयों को परीक्षा केंद्र नहीं बनाने का निर्णय लिया गया है। बताया जा रहा है कि परीक्षा में कड़ी निगरानी के लिए परीक्षा केंद्र निर्धारण समिति का गठन कर दिया गया है।