Mumbai Hoarding Accident: मुंबई घाटकोपर हादसे में 14 की मौत, 74 जख्मी, बिलबोर्ड के मालिक पर केस दर्ज
इस हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 74 लोग जख्मी हुए हैं। बचाव कार्य में लगी NDRF की टीम ने 78 लोगों को सुरक्षित निकाला है।
Mumbai Hoarding Accident: मुंबई में सोमवार को आई तेज आंधी और तूफान ने कई लोगों की जान ले ली है। यहां घाटकोपर (Ghatkopar) के एक पेट्रोल पंप पर लगा विशाल होर्डिंग तेज आंधी से गिर गया। इस हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 74 लोग जख्मी हुए हैं। बचाव कार्य में लगी NDRF की टीम ने 78 लोगों को सुरक्षित निकाला है।
होर्डिंग के मालिक भावेश भिड़े पर केस दर्ज
जानकारी के मुताबिक, बिलबोर्ड का वजन 250 टन बताया जा रहा है। वहीं इसके मालिक भावेश भिड़े पर आईपीसी की चार धाराओं में पंतनगर थाने में केस दर्ज किया गया है।
देर रात चार और लोगों ने अस्पताल में तोड़ा दम
बता दें कि सोमवार शाम को हुई मुंबई होर्डिंग दुर्घटना में चार और लोगों ने देर रात अस्पताल में दम तोड़ दिया, जिसके बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई। बीएमसी आपदा नियंत्रण ने मंगलवार को ये जानकारी दी। इसके अलावा, 43 अन्य घायल हुए हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है, जबकि 30 से अधिक घायलों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है।
बचाव कर्मियों ने कई लोगों को निकाला
सोमवार दोपहर अचानक तेज हवाओं के साथ आई धूल भरी आंधी और उसके बाद बारिश ने शहर में कहर बरपाया। इस दौरान एक विशाल विज्ञापन होर्डिंग उखड़ गया और शाम करीब 4:15 बजे कई घरों और एक पेट्रोल पंप पर गिर गया। इस हादसे में कई लोग घायल हो गए। सोमवार देर रात तक मुंबई फायर ब्रिगेड, एमडीआरएफ और एमएमआरडीए की टीमें मलबे में फंसे 60 से ज्यादा लोगों को बचाने में कामयाब रहीं।
धूल भरी आंधी ने मचाया कहर
वहीं, एक अन्य घटना में वडाला में श्रीजी टावर्स के पास एक बहुमंजिला स्टील पार्किंग दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें करीब एक दर्जन वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। धूल भरी आंधी से जुड़ी अन्य घटनाओं में कम से कम दो और लोगों की मौत हो गई है। वहीं सड़क यातायात बाधित हो गया और 66 मिनट तक हवाई अड्डे का संचालन प्रभावित रहा।
मृतकों के परिजनों को मिलेगा 5 लाख का मुआवज़ा
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Maharashtra Chief Minister Eknath Shinde) ने बीएमसी आयुक्त भूषण गगरानी और मुंबई पुलिस (Mumbai Police) को इस त्रासदी की जांच करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही सीएम शिंदे (CM Shinde) ने मरने वालों के परिजनों को 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा करते हुए कहा कि मैंने बीएमसी अधिकारियों को मुंबई में सभी होर्डिंग्स का ऑडिट करने और शहर से अवैध होर्डिंग्स को हटाने का आदेश दिया है।