Delhi Liquor Policy: केजरीवाल आज नहीं होंगे ED के सामने पेश, करेंगे MP में रैली !

जांच एजेंसी ED ने आज सुबह 11 बजे केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया था हालांकि केजरीवाल अभी तक ईडी के दफ्तर नहीं पहुंचे हैं।

Delhi Liquor Policy: केजरीवाल आज नहीं होंगे ED के सामने पेश, करेंगे MP में रैली !

Delhi Liquor Policy: दिल्ली शराब नीति केस में केजरीवाल आज ईडी के सामने पेश नहीं होंगे। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ईडी से अपना नोटिस वापस लेने की मांग की थी। बता दें कि जांच एजेंसी ED ने आज सुबह 11 बजे केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया था हालांकि केजरीवाल अभी तक ईडी के दफ्तर नहीं पहुंचे हैं।

दरअसल शराब नीति मामले में एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) ने दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल को 30 अक्टूबर को समन भेजा था, जिसमें केजरीवाल को 2 नवंबर को ईडी के सामने पेश होने के लिए कहा गया था। हालांकि आज 2 नवंबर को केजरीवाल ने सुबह करीब 9 बजे ED को जवाब भेजा था कि ये​ नोटिस गैर-कानूनी और राजनीति से प्रेरित है। केजरीवाल ने अपने पोस्ट में ईडी के सामने पेष नहीं होने की बात तो नहीं कही लेकिन इसे राजनीति से प्रेरित बताया।

क्यों नहीं होंगे पेश

आम आदमी पार्टी के सूत्रों के मुताबिक, केजरीवाल आज पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ मध्यप्रदेश के सिंगरौली में रैली करेंगे जिस वजह से अटकलें लगाई जा रही है कि आज केजरीवाल ED के सामने पेश नहीं होंगे।

भाजपा के कहने पर भेजा गया नोटिस

केजरीवाल ने आज सुबह अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि ED द्वारा मुझे यह नोटिस भाजपा के कहने पर भेजा गया है, ताकि मुझे चार राज्यों में होने वाले चुनाव प्रचार के लिए जाने से रोका जा सके। ED को ये नोटिस वापस लेना चाहिए।

आप के एक और नेता पर गिरी गाज

दिल्ली सरकार के एक और मंत्री राज कुमार आनंद के यहां आज 2 नवंबर को छापेमारी हुई। ED ने राजकुमार आनंद के घर सहित कई और ठिकानों पर छापेमारी की है।

कौन हैं राजकुमार आनंद

राज कुमार आनंद दिल्ली की पटेल नगर विधानसभा सीट से विधायक हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाले कैबिनेट में राज कुमार आनंद कई प्रमुख विभागों की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। जिसमें सामाजिक कल्याण और एससी/एसटी कल्याण मंत्री का पद शामिल है। इसके अलावा वह गुरुद्वारा चुनाव, और सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार पद को भी संभाल रहे हैं।

गिरफ्तार हो सकते हैं केजरीवाल

दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने मंगलवार 31 अक्टूबर को दावा किया था कि 2 नवंबर को ED मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर सकती है। आतिशी ने यह भी कहा था कि केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद अब अगला नंबर I.N.D.I.A गठबंधन के नेताओं जैसे झारखंड के CM हेमंत सोरेन, बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव, केरल के CM पी विजयन, तमिलनाडु के CM एमके स्टालिन और बंगाल की CM ममता बनर्जी का है।

यह नेता पहले ही हैं जेल में

बता दें कि शराब नीति घोटाले को लेकर आम आदमी पार्टी के दो नेता पहले ही जेल में हैं। इसमें दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और आप सांसद संजय सिंह है। मनीष सिसोदिया को जांच एजेंसी ने 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था। तो वहीं ED ने पिछले महीने 4 अक्टूबर को AAP सांसद संजय सिंह को भी अरेस्ट किया था।