MMID number: अगर आप अकाउंट नंबर नहीं जानते है तो भी कर सकते हैं पैसों का लेन-देन, जानें ये आसान तरीका

अगर आपको अपना बैंक खाता नंबर नहीं पता है, तो भी आप किसी से भी पैसे अपने एकाउंट में ऑनलाइन मंगा सकते हैं। आपको केवल अपना फोन नंबर और MMID कोड उस व्यक्ति को बताना होगा।

MMID number: अगर आप अकाउंट नंबर नहीं जानते है तो भी कर सकते हैं पैसों का लेन-देन, जानें ये आसान तरीका

MMID number: ऑनलाइन बैंकिंग से पैसों की लेन-देन आज एक आम बात है। इसके लिए भी कई जरिए हैं जैसे UPI, Internet Banking, Mobile Banking  लेकिन आज भी ऐसे कई लोग हैं जो ऑनलाइन लेने-देन के तरीकों से अंजान है। ऐसे में आज आपके मतलब की खबर में हम आपको बताएंगे कि अगर आप अपना बैंक एकाउंट नंबर नहीं जानते है। तो भी आप ऑनलाइन लेन-देन कर सकते हैं। पैसों की लेन-देन में मोबाइल मनी आइडेंटिफायर यानी MMID  एक यूनीक कोड है। जो बैंक की ओर से खाता धारक को उपलब्ध कराया जाता है। ये 7 अंकों का नंबर होता है, जो आपके खाते के साथ लिंक होता है। मोबाइल बैंकिंग के लिए ये कोड जरूरी है। 

अगर आपको अपना बैंक खाता नंबर नहीं पता है, तो भी आप किसी से भी पैसे अपने एकाउंट में ऑनलाइन मंगा सकते हैं। आपको केवल अपना फोन नंबर और MMID कोड उस व्यक्ति को बताना होगा। जिससे आप पैसे मांग रहे हैं या मांगने जा रहे हैं। अगर आप अपने खाते के MMID कोड भूल गए हैं। तो भी कोई बात नहीं आप अपने फोन नंबर पर उसे फौरन जनरेट कर सकते हैं।
 
अब जानते हैं MMID कोड कैसे जनरेट करें 

आप अपने रजिस्टर्ड फोन नंबर से बैंक को एसएमएस भेजकर अपना MMID कोड जनरेट करवा सकते हैं। अगर आपको ये नहीं पता कि MMID कोड जनरेट करने के लिए आपको किस नंबर पर बैंक को मैसेज भेजना होगा, तो इसके लिए आप इंटरनेट की मदद ले सकते हैं। गूगल सर्च में जाकर अपने बैंक का नाम और MMID एसएमस नबंर टाइप करें आपको फोन नंबर मिल जाएगा। इसके बाद आप अपने रजिस्टर्ड फोन नंबर से MMID space बैंक अकाउंट का आखिरी 4 डिजिट नंबर टाइप करें और बैंक के फोन नंबर पर भेज दें कुछ ही देर में आपको MMID कोड आपके फोन पर मिल जाएगा।

MMID से जुड़ी कुछ जरूरी बातें 

MMID कोड अगर आपके पास है। तो आपको किसी को भी न तो अपना बैंक एकाउंट नंबर बताने की जरूरत है और न ही IFSC कोड आपको केवल अपना फोन नंबर और MMID कोड बताना होगा। इससे आप फ्रॉड से आसानी से बच सकते हैं। एक सहूलियत आपको और रहेगी की आपके फोन नंबर पर कई MMID लिंक हो सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि एक व्यक्ति एक फोन से कई बैंकों के ऐप का इस्तेमाल कर मोबाइल बैंकिंग करता है।