Kissan Credit Card Scheme: किसानों के लिए काम की खबर, कम ब्याज पर सरकार दे रही लोन

किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए सरकार, क्रेडिट कार्ड योजना चला रही है। ये देश की सबसे कम ब्याज दर वाली स्कीम है।

Kissan Credit Card Scheme: किसानों के लिए काम की खबर, कम ब्याज पर सरकार दे रही लोन

Kissan Credit Card Scheme: भारत में आज भी किसानों की बड़ी संख्या जो आर्थिक तौर पर उतने मजबूत नहीं हैं। इन किसानों को खेती किसानी करते समय कई तरह की आर्थिक दिक्कतें परेशान करती हैं। इन कर्ज पर किसानों को काफी ज्यादा ब्याज दरों का भुगतान करना पड़ता है। वहीं अगर उपज ठीक ढंग से तैयार नहीं होती है। 

इस स्थिति में उनके ऊपर आफतों का पहाड़ टूट पड़ता है। इसी कड़ी में आज हम आपको किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम के बारे में, ये योजना सबसे पहले साल 1998 में किसानों को शॉर्ट टर्म लोन देने के तौर पर शुरू की गई थी। इसे नाबार्ड द्वारा बनाया गया था। आपको पता होना चाहिए कि किसान क्रेडिट के लिए अप्लाई करके किसान बिना किसी कोलेटरल पर 3 लाख रुपये तक का लोन पा सकते हैं। 

किसान क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाली ब्याज दर पर आपको महज 2 से लेकर 4 प्रतिशत तक ब्याज दरों का भुगतान करना होता है। इसके अलावा आपको लोन चुकाने के लिए काफी लचीली शर्तें मिलती हैं। किसान क्रेडिट कार्ड पर आपको इनबिल्ट फसल बीमा का भी कवरेज मिलता है। किसान क्रेडिट कार्ड के लिए 18 से लेकर 75 आयु के किसान आवेदन कर सकते हैं। किसान क्रेडिट कार्ड के अंतर्गत भुगतान की अवधि फसल की कटाई और उसकी व्यापार अवधि के आधार पर तय की जाती है। अगर किसान जल्दी लोन का भुगतान कर देते हैं। ऐसे में उनसे साधारण ब्याज दर ली जाती है। किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आपके पास कुछ दस्तावेजों का होना जरूरी है।

इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरुरत

इसमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, तीन महीनों का बैंक स्टेटमेंट, तीन महीनों की सैलरी स्लिप, फॉर्म 16 आदि दस्तावेज शामिल हैं।