The Untold Story Lakeeren: घरेलू हिंसा की समस्याओं पर प्रकाश डालती फिल्म लकीरें, राजभवन में हुआ फिल्म का ट्रेलर रिलीज

The Untold Story Lakeeren: एक्टर आशुतोष राणा की फिल्म द अनटोल्ड स्टोरी- लकीरें बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने को को तैयार हैं। इस फिल्म का आज ट्रेलर रिलीज किया गया है।

The Untold Story Lakeeren: घरेलू हिंसा की समस्याओं पर प्रकाश डालती फिल्म लकीरें, राजभवन में हुआ फिल्म का ट्रेलर रिलीज

The Untold Story Lakeeren: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में चुनौतीपूर्ण भूमिका और अपनी शानदार एक्टिंग के लिए मशहूर आशुतोष राणा इन दिनों काफी चर्चा में हैं। क्योंकि उनकी फिल्म द अनटोल्ड स्टोरी- लकीरें बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने को को तैयार हैं। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है। फिल्म के ट्रेलर को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। ये फिल्म सिनेमाघरों में 3 नवंबर को रिलीज होगी। 

इस फिल्म की कहानी घरेलू हिंसा पर आधारित है। फिल्म लकीरें में रिश्ते के उन पहलुओं को दर्शाने का प्रयास किया गया है जो शादी के बाद बिना सहमति से बनाया गया हो। समाज में जो हो रहा है उसे इस फिल्म के माध्यम से लोगों के बीच शेयर करने कोशिश की गई है। कला के जरिये संवाद पहुंचाने का माध्यम है फिल्म लकीरें।

राजभवन में लॉन्च किया गया फिल्म लकीरें का ट्रेलर

प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने महिलाओं की सुरक्षा और न्याय पर आधारित, विवाह के दायरे में सहमति एवं घरेलू हिंसा की जटिलताओं पर प्रकाश डालती फिल्म लकीरें का 

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने फिल्म की पूरी टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एक्स पर पोस्ट किया ‘मेरे द्वारा फ़िल्म यूनिट की टीम को "लोकहित के मुखर स्वर", "प्रतिबद्धता के पदचिह्न" "डियर ड्रीम डू" पुस्तक भी प्रदान की गयी। इस अवसर पर फिल्म के निर्देशक दुर्गेश पाठक, प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा, फिल्म लकीरें के अभिनेता, अभिनेत्री सहित फिल्म यूनिट की टीम उपस्थित रही।‘

क्या है फिल्म की कहानी?

आशुतोष राणा, गौरव चोपड़ा, और टिया बाजपेई स्टारर फिल्म ‘द अनटोल्ड स्टोरी: लकीरें’ महिलाओं की समस्या पर आधारित है। यह एक कोर्ट रुम ड्रामा फिल्म है जिसमें एक महिला है जो अपने पति के खिलाफ कोर्ट जाती है और केवल तलाक नहीं बल्कि सजा की मांग पर करती है। फिल्म की स्टोरी बेहद ही दिलचस्प है। आशुतोष राणा फिल्म में एक वकील का रोल प्ले कर रहे हैं।