DHAK-DHAK Trailer Released: संजना-दिया मिर्जा की फिल्म धक - धक का ट्रेलर हुआ रिलीज, बाइक ट्रिप कहानी देख उड़ जायेंगे होश

DHAK-DHAK Trailer Released: बॉलीवुड एक्ट्रेस संजना सांघी, फातिमा सना शेख, दीया मिर्जा, और रत्ना पाठक शाह स्टारर फिल्म धक-धक का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है।वहीं फिल्म का ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

DHAK-DHAK Trailer Released: संजना-दिया मिर्जा की फिल्म  धक - धक का ट्रेलर हुआ रिलीज, बाइक ट्रिप कहानी देख उड़ जायेंगे होश

DHAK-DHAK Trailer Released: संजना सांघी, फातिमा सना शेख, दीया मिर्जा, और रत्ना पाठक शाह स्टारर फिल्म धक-धक का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। तापसी पन्नू द्वारा को- प्रोड्यूस इस फिल्म में एक साथ ये चारों अभिनेत्रियां नजर आयेंगी। फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है। जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पॉस मिल रहा है। 

ट्रेलर की स्टोरी: वुमन इंपॉवरमेंट को रीप्रेजेंट (women empowerment) करती इस फिल्म का ट्रेलर आज यानी 9 अक्टूबर को रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर में दिखाई गयी कहानी बेहद ही दिलचस्प है। तीन मिनट लंबे ट्रेलर की शुरुआत कहानी के चार मुख्य कैरेक्टर के इंट्रोडक्शन से होती है, जिन्हें बाइक चलाना काफी पसंद है। इन चारों की मुलाकात एक संयोग के तहत हो जाती है फिर ये सब मिलकर दुनिया की सबसे ऊंची मोटर योग्य सड़क (motorable road) की ओर यात्रा शुरू करने की प्लानिंग करती हैं।वो सब खारदुंग ला (Khardung La) की ओर जाती हैं जो लद्दाख के लेह जिले में स्थित है। 

ट्रेलर में महिलाओं के साहस और फ्लैक्सिबिलिटी की झलक दिखाई देती है, और साथ ही ये फिल्म लोगों को ये मैसेज देता है कि विभिन्न धर्मों से संबंधित होने के बावजूद लोग एक साथ कैसे रहते हैं। फिल्म में रत्ना पाठक शाह, दीया मिर्जा, संजना सांघी और फातिमा सना शेख मुख्य भूमिका में हैं।

तापसी पन्नू कर रही है को-प्रोड्यूस

संजना सांघी, फातिमा सना शेख, दीया मिर्जा, और रत्ना पाठक शाह स्टारर इस फिल्म का निर्माण बीएलएम पिक्चर्स, आउटसाइडर फिल्म्स प्रोडक्शंस और वायाकॉम18 स्टूडियोज के बैनर तले तापसी पन्नू, अजीत अंधारे, केविन वाज़ और प्रांजल खंडड़िया द्वारा किया गया है। यह फिल्म 13 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। तापसी इस फिल्म से पहली बार फिल्म निर्माण की दुनिया में कदम रखने वाली हैं। यह फिल्म महिलाओं के लिए काफी रोमांचक होगी। जिसे हर महिला को देखना चाहिए। यह फिल्म महिलाओं के लिए प्रेरेणादायक होगी। अगर आपके मन में कुछ करने की लगन है तो आप बिना किसी से डरे बिना किसी के बारे मे सोचे अपनी जिंदगी में आगे बढ़ती जाएं।