India vs Afghanistan world cup 2023: भारत के साथ मुकाबले में जीत पर होगी अफगानिस्तान की नजर, अभी तक नहीं खुला है खाता
India vs Afghanistan world cup 2023: भारत और अफगानिस्तान की टीमों के बीच आज वर्ल्ड कप में पहला मुकाबला खेला जा रहा है। अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
India vs Afghanistan world cup 2023: भारत (India) और अफगानिस्तान (Afghanistan) की टीमों के बीच आज पहला मुकाबला दिल्ली (Delhi) के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में खेला जा रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ऑस्ट्रेलिया (Australia) के साथ हुए मैच में जीत दर्ज करने के बाद अब अफगानिस्तान (Afghanistan) के साथ दूसरा मुकाबला खेलने जा रही है। वहीं अफगानिस्तान (Afghanistan) की टीम अभी तक वर्ल्ड कप (World Cup) में अपना खाता तक नहीं खोल पाई है।
जहां भारतीय टीम जीत की लय को बरकरार रखते हुए यह मैच भी अपने नाम करना चाहेगी और अंक तालिका में अपनी स्थिति और बेहतर करने की कोशिश करेगी। वहीं, अफगानिस्तान की टीम जिसका अभी तक जीत का खाता भी नहीं खुल सका है, वह उलटफेर कर जीत हासिल करने की कोशिश करेगी। अफगानिस्तान (Afghanistan) ने अपने खेल और टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।
उप-कप्तान हार्दिक पांड्या का है जन्मदिन।
भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के उप-कप्तान हार्दिक पांडया (Hardik Pandya) का आज जन्मदिन भी है, ऐसे में टीम इंडिया यह मैच जीतकर हार्दिक को जीत का तोहफा देना चाहेगी। टीम इंडिया के लिए यह मैच जीतना उतना मुश्किल नहीं होगा, लेकिन वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट में किसी भी टीम को हल्के में लेना भारी पड़ सकता है। भारतीय टीम इससे बचना चाहेगी।
बांग्लादेश से मिली थी करारी हार।
अफगानिस्तान (Afghanistan) ने अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ छह विकेट से हार का सामना किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान (Afghanistan) की टीम 156 रन पर पवेलियन लौट गई थी और बांग्लादेश (Bangladesh) ने इस मैच को छह विकेट से अपने नाम कर लिया था। इस मैच में अफगानिस्तान (Afghanistan) की कोशिश भारत को कड़ी टक्कर देते हुए यह मैच अपने नाम करने की होगी।