Team India: टीम इंडिया के नए कप्तान को लेकर फंसा पेंच, इन दो खिलाड़ियों के नाम पर हो रही चर्चा

भारतीय क्रिकेट टीम को अपने अगले टूर्नामेंट के लिए श्रीलंका का दौरा करना है। लेकिन अभी तक टीम इंडिया को लीड कौन करेगा यानी कौन कप्तान होगा, इसको लेकर असमंजस बना हुआ है। बीसीसीआई के सूत्रों के हवाले से जो रिपोर्ट्स सामने आ रही है। उसके अनुसार नए कप्तान को लेकर मंथन जारी है लेकिन अभी तक कोई निष्कर्ष नहीं निकल पा रहा है।

Team India: टीम इंडिया के नए कप्तान को लेकर फंसा पेंच, इन दो खिलाड़ियों के नाम पर हो रही चर्चा

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को अपने अगले टूर्नामेंट के लिए श्रीलंका (Sri Lanka) का दौरा करना है। लेकिन अभी तक टीम इंडिया को लीड कौन करेगा यानी कौन कप्तान होगा, इसको लेकर असमंजस बना हुआ है। बीसीसीआई (BCCI) के सूत्रों के हवाले से जो रिपोर्ट्स सामने आ रही है। उसके अनुसार नए कप्तान को लेकर मंथन जारी है लेकिन अभी तक कोई निष्कर्ष नहीं निकल पा रहा है। कप्तान के लिए दो नाम बड़ी तेजी से चर्चा में है और इसको लेकर बोर्ड के अधिकारी एकमत नही है। कुछ का मानना है कि हार्दिक पांड्या (hardik pandya) को रोहित शर्मा की जगह टी20 (T-20) टीम का कप्तान नियुक्त कर देना चाहिए, वहीं कुछ इस पर सहमत नहीं हैं। अब सवाल ये उठता है कि अगर हार्दिक पांड्या नहीं तो कौन? आखिर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह टी20 टीम में कौन लेगा? 

हार्दिक पांड्या के नाम पर फंसा पेंच

टीम इंडिया (team india) को श्रीलंका के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलना है। जैसा की सभी अवगत हैं टी-20 वर्ल्डकप (T-20 World Cup) जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Captain Rohit Sharma) के साथ-साथ विराट कोहली (Virat Kohli) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने क्रिकेट के इस फॉर्मेट से सन्यास की घोषणा की थी। ऐसे में माना जा रहा था कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टी-20 के लिए टीम की कमान सौंप दी जाएगी और इसके पीछे वाजिब वजहें भी थी। क्योंकि पिछले आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की कमान रोहित की जगह हार्दिक को सौंपी गई थी। लेकिन अब ऐसा होता प्रतीत नहीं हो रहा है। सेलेक्सन कमिटी के सदस्यों में इसको लेकर असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है।

सूर्य कुमार यादव के नाम पर भी चर्चा

सूर्य कुमार यादव के नाम पर भी विचार किया जा रहा है। इससे यह भी तय है कि अगर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को इस सीरीज के लिए कप्तान नहीं बनाया जाता है तो फिर उनका टी20 का पर्मानेंट कप्तान बनना लगभग नामुमकिन हो जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो नए हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir), हार्दिक को टी20 कप्तान बनाने के पक्ष में नहीं हैं। इसका कारण हार्दिक का बीच-बीच में ब्रेक लेना, लगातार चोटिल होना और तीनों फॉर्मेट ना खेलना है।  

कोच और सेलेक्टर की पहली पसंद बने सूर्यकुमार

अब ऐसे में भारतीय टीम के कप्तान के तौर पर सूर्य कुमार यादव का नाम आगे बढ़ सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर (Chief Selector Ajit Agarkar) की पहली पसंद ही सूर्या हैं। वैसे एक बात तो तय है कि बोर्ड जब कप्तानी पर फैसला लेगा तो 2026 टी20 विश्व कप को ध्यान में रखकर ही लेगा। सूर्यकुमार अभी 34 साल के हैं और उनके खेल को देखते हुए यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि वह अगले दो साल तक टीम की कमान संभाल सकते हैं। ऐसे में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को 2026 टी20 वर्ल्ड कप तक कप्तान बनाया जा सकता है।

इससे पहले भी सूर्या टीम इंडिया (team india) के लिए ये जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। 2023 के वनडे विश्वकप के बाद आस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ सीरीज में सूर्या ने कप्तानी की कमान संभाली थी। यही नहीं पांच मैचों की इस टी20 सीरीज में सूर्या ने भारत को सीरीज भी जिताई थी। ऐसे में इन सारी बातों को देखते हुए माना जा रहा है इस होड़ में सूर्य कुमार यादव (Surya Kumar Yadav) बाजी मार सकते हैं।