T20 world cup: टी 20 वर्ल्डकप में दो दिनों में तीन बड़े उलटफेर, बड़ी टीमों के लिए खतरे की घंटी

अमेरिका और वेस्टइंडीज में संयुक्त रूप से खेले जा रहे टी 20 विश्वकप में उलटफेर का दौर जारी है। ग्रुप सी के मैच में अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराकर एक और उलटफेर कर दिया है।

T20 world cup: टी 20 वर्ल्डकप में दो दिनों में तीन बड़े उलटफेर, बड़ी टीमों के लिए खतरे की घंटी

T20 world cup अमेरिका और वेस्टइंडीज में संयुक्त रूप से खेले जा रहे टी 20 विश्वकप में उलटफेर का दौर जारी है। ग्रुप सी के मैच में अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराकर एक और उलटफेर कर दिया है। इस विश्वकप में दो दिनों के भीतर तीन उलटफेर हो चुके हैं। गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम के सामने 160 रन का टारगेट सेट किया। जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरे कीवी बैटर्स ताश के पत्तों की तरह ढेर हो गए और महज 75 रन ही बना सके। अफगानी गेंदबाजों के सामने कीवी बल्लेबाजों की एक ना चली। अगनिस्तान की तरफ से कप्तान रशीद खान और रहमानुलाह गुरबाज इस जीत के नायक रहे। दो दिनों में ये तीसरा मौका है जब इस टूर्नामेंट में निचली रैंकिंग की टीम ने अपने से ऊपरी पायदान की टीम को हराया है। इससे पहले अमेरिका ने पाकिस्तान और कनाडा ने आयरलैंड को हरा कर उलटफेर किया है।

अफगानी गेंदबजों के आगे बेबस दिखे कीवी बल्लेबाज

अगनिस्तान ने इस मैच में शानदार बॉलिंग की। कीवी बल्लेबाजों के पास अफगानी गेंदबाजों के सवालों का कोई जवाब नही था। पूरी टीम में केवल दो कीवी बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार कर पाए। ग्लेन फिलिप्स और मैट हेनरी ही दो बल्लबाज ऐसे रहे जिन्होंने 18 और 12 रन बना कर दहाई का आंकड़ा पार किया। इन दोनो के बाद सबसे ज्यादा 10 रन एक्स्ट्रा के रूप में टीम के खाते में आए। केन विलियमसन की अगुवाई वाली न्यूजीलैंड को टीम को विश्वकप के मजबूत दावेदारों में गिना जाता रहा है। लेकिन अफगानिस्तान के सामने ये टीम 15।2 ओवर में ही 75 रन पर आल आउट हो गई। कीवी टीम का पहला विकेट इनिंग की शुरुआती गेंद पर ही गिर गया। फजलहक फारूकी ने पहली ही गेंद पर ओपनर फिन एलान को आउट कर दिया, उसके बाद कीवी टीम संभाल नहीं पाई और ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। फारूकी ने इसके बाद डेवोन कानवे और डेरिल मिचेल को अपना शिकार बनाया।

कप्तान रशीद ने लिए 4 विकेट

फारूकी के बाद अब बारी थी कप्तान रशीद खान की। रशीद ने मोर्चा संभालते हुए कीवी कप्तान केन विलियमसन,मार्क चैपमैन और माइकल ब्रेसवेल को एक के बाद एक पैवेलियन की राह दिखा दी। इसी के साथ न्यूजीलैंड की टीम का स्कोर 8।2 ओवरों में 43 रन पर छह विकेट हो गया। इसके बाद मोहम्मद नबी ने ग्लेन फिलिप्स और मिचेल सैंटनर को अपना शिकार बना कर रही सही कसर पूरी कर दी। ऐसे में अब सिर्फ औपचारिकता ही बाकी रह गई थी जिसे अंत में रशीद खान और फारूकी ने पूरी कर दी। आखिर में लोकी फर्गुसन जहां रशीद का शिकार बने वहीं मार्क हेनरी को फारूकी ने पैवेलियन भेज दिया। इस मैच में फारूकी और कप्तान रशीद खान ने चार चार विकेट अपने नाम किया। इस उलटफेर के साथ ही अब टूर्नामेंट की बड़ी टीमों के लिए खतरे को घंटी बज गई है। रैंकिंग में नीचे की टीमों ने एलान कर दिया है कि उनको कोई भी टीम हल्के में लेने की गलती ना करे।