IPL 2025: आईपीएल में हो रही युवराज सिंह की वापसी!

आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग ये नाम है इस लीग का जिसमे रोमांच, संघर्ष, भव्यता ये सब कुछ देखने को मिलता है। और यही सब वजहें भी हैं जो इसे दुनिया की सबसे बड़ी लीग बनाती हैं। आईपीएल के रोमांच का अंदाजा आप इससे ही लगा सकते हैं की फैंस मुख्य टूर्नामेंट के लिए तो पागल रहते ही है इसके साथ ही वो इसके लिए होने वाली मेगा ऑक्शन पर भी अपनी नजर रखते हैं।

IPL 2025: आईपीएल में हो रही युवराज सिंह की वापसी!

IPL 2025:आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग ये नाम है इस लीग का जिसमे रोमांच, संघर्ष, भव्यता ये सब कुछ देखने को मिलता है। और यही सब वजहें भी हैं जो इसे दुनिया की सबसे बड़ी लीग बनाती हैं। आईपीएल के रोमांच का अंदाजा आप इससे ही लगा सकते हैं की फैंस मुख्य टूर्नामेंट के लिए तो पागल रहते ही है इसके साथ ही वो इसके लिए होने वाली मेगा ऑक्शन पर भी अपनी नजर रखते हैं। आईपीएल सीजन 2025 के लिए ऑक्शन होना है जिसे लेकर फैंस के मन ने जिज्ञासा है कि आखिर इस बार उनके चहेते खिलाड़ियों में से कौन कौन अपनी पुरानी टीमो को छोड़कर दूसरी टीम का दामन थामेगा। इस बार होने वाले मेगा ऑक्शन में सभी टीमें के पास सिर्फ चार खिलाड़ियों को रिटेन करने का ही ऑप्शन है, इसके अलावा बाकी खिलाड़ियों को हार फ्रेंचाइजी रिलीज कर देगी यानी उनपार नीलामी के दौरान बोली लगाई जाएगी। हालांकि इस बार के नियम में भी कुछ परिवर्तन किया गया है जिसके हिसाब से नीलामी के पहले भी टीमें आपस में खिलाड़ियों को ट्रेड कर सकती हैं। 

मुंबई को नीलामी में लग सकता है बड़ा झटका

आईपीएल 2025 (ipl 2025) की नीलामी को देखते हुए चर्चाओं का बाजार गर्म हैं। कई ऐसे बड़े खिलाड़ी हैं जो इस बार अपनी पूर्व की टीमों से इतर दूसरी टीमों का दामन थाम सकते हैं। इसमें सबसे पहला नाम टी इंडिया के विश्व विजेता कप्तान रोहित शर्मा का ही है। तो वही केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भी नई टीम के साथ दिख सकते हैं। सबसे ज्यादा चर्चाएं केएल राहुल को लेकर है। मीडिया रिपोर्ट्स में जो जानकारी सामने आ रही है उसके हिसाब से राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स का साथ छोड़ इस बार आरसीबी के साथ जुड़ सकते हैं। आपको बता दें की केएल राहुल इससे पहले भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल चुके हैं। वहीं ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर भी खबरें सामने आ रही हैं। खबरों के अनुसार पंत इस बार पीली जर्सी में दिख सकते हैं। बताया जा रहा है कि चेन्नई ट्रेड के माध्यम से इस विकेटकीपर बल्लेबाज को अपने स्क्वाड में शामिल कर सकती है। वहीं गुजरात टाइटंस से जुड़ी खबरें भी समाने आ रही हैं। कोच आशीष नेहरा भी आईपीएल 2025 के दौरान किसी दूसरी टीम को कोचिंग देते हुए दिख सकते हैं। गुजरात ने अपने डेब्यू सीजन में ही खिताब पर कब्जा कर सनसनी मचा दी थी। इसका श्रेय सबसे ज्यादा कोच आशीष नेहरा को हो जाता है। अब अगर नेहरा टीम का साथ छोड़ते हैं तो इसे गुजरात के लिए बड़ा झटका माना जायेगा।

टीमों की आईपीएल अधिकारियों से तीन बड़ी मांग

वहीं मुंबई इंडियंस के लिए भी जो खबरें आ रही हैं उन्हें दुरुस्त नहीं कहा जा सकता है। चर्चा है कि मुंबई के तीन चैंपियन खिलाड़ी इस बार फ्रेंचाइजी का दामन छोड़ सकते हैं। हिटमैन रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और सूर्य कुमार यादव इस सीजन किसी और फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ सकते हैं। वही युवराज सिंह को लेकर भी बड़ी खबर सामने आ रही है। ये चैंपियन खिलाड़ी आशीष नेहरा की जगह ले सकता है यानी बतौर कोच युवी गुजरात के खिलाड़ियों को तराशते हुए दिखेंगे।  दूसरी तरफ नीलामी के पहले फ्रेंचाइजियों ने आईपीएल के अधिकारियों से बैठक कर तीन बदलावों की मांग की है। फ्रेंचाइजियों ने मेगा ऑक्शन की अवधि को पांच साल बढ़ाने की मांग करने के साथ  टीमों को चार से छह खिलाड़ियों को रिटेन करने की इजाजत देने का आग्रह किया है । इसके अलावा फ्रेंचाइजी यह भी चाहती हैं कि हर टीम को कम से कम आठ राइट टू मैच यानी आरटीएम का ऑप्शन दिया जाए। हालांकि, अब तक इनको लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है। कुल मिलाकर देखा जाए तो आईपीएल सीजन 2025 में कई बड़े बदलाव दिख सकते हैं जी इस टूर्नामेंट को और भी ज्यादा रोमांचक बनाएंगे