PM Modi: कांग्रेस का शाही परिवार देश का सबसे भ्रष्ट परिवार- पीएम मोदी

हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सोनीपत के गोहाना में एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

PM Modi: कांग्रेस का शाही परिवार देश का सबसे भ्रष्ट परिवार- पीएम मोदी

PM Modi: हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज सोनीपत के गोहाना (Gohana of Sonipat) में एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी (PM Modi) ने कांग्रेस (Congress) पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस का शाही परिवार देश का सबसे भ्रष्ट परिवार है और जब हाईकमान भ्रष्टाचारी होता है तो नीचे लूट का खुला लाइसेंस मिल ही जाता है। यहां किसानों की जमीनों को लूट लिया गया। प्रदेश को दलालों और दामादों के हवाले सौंप दिया गया था।

हरियाणा टॉप राज्यों में अपना स्थान बना रहा- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने आगे कहा कि बीजेपी सरकार (BJP government) में हरियाणा आज खेती और उद्योग, दोनों मामलों में देश के टॉप राज्यों में अपना स्थान बना रहा है। राज्य में जब औद्योगिकरण बढ़ता है तो इसका सबसे ज्यादा फायदा गरीब, किसान और दलितों को होता है। पिछले 10 साल में पूरी दुनिया में भारत पर भरोसा बढ़ा है, विश्वास हुआ है कि अब भारत, भ्रष्टाचार, परिवारवाद से मुक्त होकर तरक्की कर रहा है। दुनिया को लगता है कि अब आने वाले समय में कोई देश सबसे तेज आगे बढ़ेगा तो वो भारत है।

‘दलित-वंचितों को मौका देकर ही सशक्तिकरण संभव’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर (Baba Saheb Ambedkar) मानते थे कि दलितों के सशक्तिकरण में उद्योगों की बड़ी भूमिका होती है। वे देखते थे कि गरीबों, दलितों, वंचितों के पास पर्याप्त जमीन नहीं होती। बहुत से गरीब साथी भूमिहीन होते थे और मजदूरी करके अपनी जिंदगी काटते थे। इसलिए बाबा साहेब कहते थे कि जब फैक्ट्रियां लगती हैं, तब गरीबों, दलितों, वंचितों को अवसर मिलता है। वे इनसे टेक्निकल स्किल सीखने को कहते थे। भाजपा की नीति निर्णयों में भाजपा के विचारों में आपको बाबा साहेब की यही सोच दिखाई देगी। दलित और वंचित समाज को उद्योगों में बेहतर मौका देकर ही सच्चा सशक्तिकरण संभव है।

पीएम मोदी ने पंडित दीनदयाल उपाध्यायजी को नमन किया

पीएम मोदी ने कहा कि आज हमारे पथ प्रदर्शक पंडित दीनदयाल उपाध्यायजी (Pandit Deendayal Upadhyayji) की जयंती है। अंत्योदय और गरीबों की सेवा के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्यायजी (Pandit Deendayal Upadhyayji) ने जो रास्ता दिखाया, वो हर बीजेपी कार्यकर्ता के लिए संकल्प पथ की तरह है। उनकी प्रेरणा से बीजेपी (BJP), भारत को विकास की नई ऊंचाई पर ले जा रही है, गरीबों का उत्थान कर रही है। मैं श्रद्धेय पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी को श्रद्धा पूर्वक नमन करता हूं।