PM Modi in Kalki Dham : पीएम मोदी ने किया कल्कि धाम का शिलान्यास, मंदिर बन रहे हैं मेडिकल कॉलेज भी

संभल में पीएम मोदी ने कल्कि धाम की आधारशिला रखी। इस दौरान पूरा संत समाज वहां मौजूद था। पीएम मोदी ने सोमवार को आठ साल के लंबे इंतजार के बाद ऐचोड़ा कंबोह स्थित कल्कि धाम की आधारशिला रखी।

PM Modi in Kalki Dham : पीएम मोदी ने किया कल्कि धाम का शिलान्यास, मंदिर बन रहे हैं मेडिकल कॉलेज भी

PM Modi in Kalki Dham : संभल में आज पीएम मोदी ने कल्कि धाम की आधारशिला रखी। इस दौरान पूरा संत समाज वहां मौजूद था। पीएम मोदी ने सोमवार को आठ साल के लंबे इंतजार के बाद ऐचोड़ा कंबोह स्थित कल्कि धाम की आधारशिला रखी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल्किधाम में एक घंटा रहेंगे। यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व अफसरों के साथ कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्ण्म समेत पांच संतों की मंडली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया।

मंदिर के लिए पिछली सरकारों से लड़ाई करनी पड़ थी

पीएम मोदी ने कहा कि आज प्रमोद कृष्णम जैसे लोग अवधारणाओं को आगे बढ़ा रहे हैं। मोदी ने कहा कि कल्कि मंदिर के लिए प्रमोद कृष्णम को पिछली सरकारों से लंबी लड़ाई लड़नी पड़ी। कोर्ट के चक्कर लगाने पड़े। एक बार उनसे कहा गया कि मंदिर बनाने से कानून व्यवस्था बिगड़ जाएगी लेकिन आज हमारी सरकार में उनकी यह लड़ाई पूरी हुई है।

मंदिर बन रहे हैं मेडिकल कॉलेज भी बना रहे

पीएम मोदी ने कहा कि जो कल्पना से परे था वह हकीकत बना। सांस्कृतिक नवजागरण का अद्भुत क्षण है अबू धाबी में भव्य राम मंदिर का साक्षी बने। कल्कि धाम में शिलान्यास का गवाह बने। विश्वनाथ धाम के वैभव को निखरता देखा। तीर्थ का विकास हो रहा है। मंदिर बन रहे हैं मेडिकल कॉलेज भी बना रहे हैं। यह परिवर्तन समय चक्र घूमने का प्रमाण है। सोमनाथ विकास हमने देखा। केदार घाटी का पूर्ण निर्माण देश ने देखा। विकास भी, विरासत भी, मेडिकल कॉलेज भी , लाल किले से देश को विश्वास दिलाया। यही समय है। सही समय है ।22 जनवरी से नया कल का चक्र शुरू हुआ।

सीएम ने कहा-आजीविका, आस्था की गारंटी...यही मोदी की गारंटी

सीएम योगी ने कहा कि नए भारत में हर नागरिक को सुरक्षा है। नए भारत में युवाओं की आजीविका की व्यवस्था भी है। आस्था का सम्मान भी है। काशी में काशी विश्वनाथ, अयोध्या में रामलला विराजमान, केदारपुरी और बद्रीनाथ धाम के अलावा महाकाल में महालोक की स्थापना हुई। यह नए भारत की तस्वीर है। यहां आजीविका और आस्था की गारंटी है। यही मोदी की गारंटी है। जिसने आस्था के साथ खिलवाड़ किया है। वह आजीविका नहीं दे पाए। यूएई में पहली बार मंदिर की स्थापना हुई है। जो पहले असंभव था, वह अब संभव हुआ। 140 करोड़ की आबादी का भारत महसूस कर रहा है कि सीमाएं सुरक्षित हुई हैं। हर तबके का व्यक्ति अपने आप को सुरक्षित महसूस करता है।