Kangana Ranaut: कंगना रनौत ने कृषि कानूनों वाले अपने बयान पर मांगी माफी, कहा- अपने शब्द वापस लेती हूं
हिमाचल प्रदेश के मंडी सीट से बीजेपी सांसद एक्ट्रेस कंगना रनोट ने कृषि कानूनों पर दिए अपने बयान पर माफी मांग ली है। कंगना ने कहा कि, अगर मैंने अपने बयान से किसी को डिसअपॉइंट किया हो तो मैं अपने शब्द वापस लेती हूं।
Kangana Ranaut: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मंडी सीट (Mandi seat) से बीजेपी सांसद एक्ट्रेस कंगना रनौत (BJP MP actress Kangana Ranaut) ने कृषि कानूनों पर दिए अपने बयान पर माफी मांग ली है। कंगना ने कहा कि, अगर मैंने अपने बयान से किसी को डिसअपॉइंट किया हो तो मैं अपने शब्द वापस लेती हूं। बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने अपने बयान पर सफाई तब दी है जब उनके बयान को लेकर विपक्षी नेता बीजेपी को घेरने लगे थे। हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच आए कंगना के बयान से बीजेपी ने भी किनारा कर लिया था। बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया (BJP spokesperson Gaurav Bhatia) ने वीडियो जारी कर कहा था कि कंगना रनौत को 3 कृषि कानूनों पर बोलने का हक नहीं है।
मेरी बात से बहुत लोग निराश हैं, मुझे दुख है- कंगना
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने आज सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर वीडियो जारी कर कहा कि बीते कुछ दिनों में मीडिया ने मुझसे कृषि कानून पर कुछ सवाल किए और मैंने यह सुझाव दिया कि किसानों को फार्मर्स लॉ लाने का प्रधानमंत्री जी से निवेदन करना चाहिए। मेरी इस बात से बहुत सारे लोग निराश हैं, और डिसअपॉइंटेड हैं। कंगना ने आगे कहा कि जब फार्मर्स लॉ प्रपोज (प्रस्तावित) हुए थे तो काफी सारे लोगों ने इनका समर्थन किया था। लेकिन, बड़ी ही संवेदनशीलता से और सहानुभूति से हमारे प्रधानमंत्री जी ने वे लॉ वापस ले लिए थे। और हम सब कार्यकर्ताओं का कर्तव्य बनता है कि हम उनके शब्दों की गरिमा रखें।
क्या है पूरा मामला
2 दिन पहले ही हिमाचल में एक कार्यक्रम के दौरान कंगना ने 3 कृषि कानूनों को दोबारा लागू करने की बात कही थी। कंगना ने कहा कि किसानों के जो लॉ हैं, जो रोक दिए गए, वे वापस लाने चाहिए। किसानों को खुद इसकी डिमांड करनी चाहिए। हमारे किसानों की समृद्धि में ब्रेक न लगे। उन्होंने आगे कहा कि हमारे किसान पिलर ऑफ स्ट्रेंथ हैं। वे खुद अपील करें कि हमारे तीनों कानूनों को लागू किया जाए। हमारे कुछ राज्यों ने इन कानूनों को लेकर आपत्ति जताई थी, उनसे हाथ जोड़ विनती करती हूं कि इन्हें वापस लाएं। बता दें कि नवंबर 2021 में केंद्र सरकार ने 14 महीने के किसान आंदोलन के बाद ये कानून वापस लिए थे।
बीजेपी ने कंगना के बयान से किया किनारा
बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया (BJP spokesperson Gaurav Bhatia) ने कंगना के बयान पर कहा कि 'सोशल मीडिया पर बीजेपी सांसद कंगना रनौत (BJP spokesperson Gaurav Bhatia) का 3 कृषि कानूनों का लेकर दिया बयान चल रहा है। ये कानून पहले ही वापस लिए जा चुके हैं। मैं बिल्कुल स्पष्ट कहना चाहता हूं कि यह बयान कंगना रनौत का व्यक्तिगत है। बीजेपी की ओर से कंगना ऐसा कोई बयान देने के लिए अधिकृत नहीं हैं, और न ही उनका बयान पार्टी की सोच है। इसलिए, उस बयान का हम खंडन करते हैं।