Sachin Tendulkar: सचिन तेंदुलकर ने तीसरी बार पीएम बनने पर मोदी को दी बधाई, कहा- देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएं
पीएम मोदी ने रविवार 9 जून को एक बार फिर भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है। यह उनका बतौर प्रधानमंत्री तीसरा कार्यकाल होगा। इस मौके पर गॉड ऑफ क्रिकेट सचिन तेंदुलकर ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी।
Sachin Tendulkar: पीएम मोदी (PM Modi) ने रविवार 9 जून को एक बार फिर भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है। यह उनका बतौर प्रधानमंत्री तीसरा कार्यकाल होगा। इस मौके पर गॉड ऑफ क्रिकेट सचिन तेंदुलकर (God of Cricket Sachin Tendulkar) ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी।
सचिन वे पीएम मोदी को एक्स पर दी बधाई
बीजेपी के एनडीए को बहुमत मिलने पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को बधाई दी। सचिन तेंदुलकर ने एक्स पर लिखा- हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के नेता के रूप में तीसरी बार चुने जाने पर बधाई। भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की आपकी यात्रा के लिए शुभकामनाएं।
नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार ली पीएम पद की शपथ
बता दें कि 10 सालों तक देश की सत्ता संभालने वाले पीएम मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल में फिर से देश की कमान संभाल ली है। 9 जून की शाम वो तीसरी बार शपथ ग्रहण कर प्रधानमंत्री बने। वे जवाहरलाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) के बाद ऐसा करने वाले दूसरे पीएम बन गए हैं। इस खास मौके पर सोशल मीडिया पर पीएम मोदी को ढेर सारी बधाइयां मिली हैं।
बीजेपी ने सहयोगी दलों के साथ मिलकर बनाई सरकार
इस बार के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में बीजेपी अपने दम पर बहुमत का आंकड़ा हासिल करने में नाकाम रही। अपनी सरकार बनाने के लिए बीजेपी को अपने दो सहयोगी टीडीपी (TDP) और जनता दल (यूनाइटेड) (Janta Dal United)) पर निर्भर रहना पड़ा। हालांकि, इंडिया गठबंधन (India Alliance) की तमाम रणनीतियों और जतन पर बीजेपी ने पानी फेर दिया और तीसरी बार अपनी सरकार बनाने में कामयाबी हासिल की।