PAK vs BAN:ये पाकिस्तानी बांग्लादेश से जीत नही पा रहे और बातें कर रहे बड़ी - बड़ी
एक तरफ बांग्लादेश में आग लगी हुई है। रोज बदलते राजनीतिक घटनाक्रम ने बांग्लादेश को अस्थिर कर रखा है। हर तरफ हंगामा मचा हुआ है। लेकिन इसी बीच बांग्लादेश की क्रिकेट टीम ने अपनी आवाम के लिए इस गृह कलह के समय में एक चेहरे पर मुस्कान लाने वाली खबर दी है।
PAK vs BAN: एक तरफ बांग्लादेश में आग लगी हुई है। रोज बदलते राजनीतिक घटनाक्रम ने बांग्लादेश को अस्थिर कर रखा है। हर तरफ हंगामा मचा हुआ है। लेकिन इसी बीच बांग्लादेश की क्रिकेट टीम ने अपनी आवाम के लिए इस गृह कलह के समय में एक चेहरे पर मुस्कान लाने वाली खबर दी है। नजमुल हसन शंटो की कप्तानी में बांग्लादेश ने पहली बार पाकिस्तान को कोई टेस्ट मैच हराया है और वह भी उसी की सरजमीन पर। इसी के साथ बांग्लादेश ने बड़बोले पाकिस्तान को एक सबक भी दिया है कि जरूरी नहीं की जुबान लंबी हो तो खेल भी अच्छा हो जाए। किसी भी टीम को बड़बलेपन की बजाए खेल पर ध्यान देना चाहिए।
दिलचस्प बात यह है कि घर में खेले गए पिछले नौ टेस्ट में पाकिस्तान की यह पांचवीं हार है। आपको यह जानकर और हैरानी होगी कि इस दौरान पाकिस्तान एक भी मैच जीत नहीं पाया है। यानी पिछले नौ मैच में से चार मुकाबले ड्रॉ पर खत्म हुए हैं, तो पांच मैच पाकिस्तान गंवा बैठा। अब दो टेस्ट मैच की सीरीज में अब बांग्लादेश के पास 1-0 की अजेय लीड है। दूसरा और आखिरी मैच इसी मैदान पर 30 अगस्त से खेला जाएगा। लेकिन पाकिस्तान की इस स्थिति के लिए कौन जिम्मेदार है यह भी इस मैच में सब आ गया। एक वीडियो में साफ तौर पर दिखा कि आखिर शाहीन शाह अफरीदी का घमंड किस तरह पूरी टीम को गर्त में डूबो रहा है।
पाकिस्तान का घमंड हुआ चकनाचूर
इस समय बांग्लादेश की टीम (Bangladesh team) पाकिस्तान के दौरे पर है। पाकिस्तानी फैन ने एक वीडियो शेयर किया जो कैच के दौरान का है। इस वीडियो में पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद टीम मीटिंग के दौरान शाहीन शाह अफरीदी के कंधे पर हाथ रखकर साथियों से बात कर रहे हैं। लेकिन अफरीदी शान मसूद का हांथ झटक देते हैं। अब इसी को लेकर तरफ तरफ की बातें हो रही है। और दूसरी तरफ बांग्लादेश ऐसे समय में पाकिस्तान की यात्रा कर रही है जबकि इसके देश में खुद अस्थिरता का दौर चल रहा है। निर्वाचित सरकार बर्खास्त हो चुकी है, निर्वाचित प्रधानमंत्री बर्खास्त होकर दूसरे देश की शरण में है, अल्पसंख्यकों पर खूब हिंसा हो रही है और उसके बाद की रही सही कसर बाढ़ ने पूरी कर दी है। अब इस मानसिक स्थिति में बांग्लादेश की टीम कागजों पर अपने से कही मजबूत टीम पाकिस्तान को उसी के घर में चुनौती देने पहुंची।
बांग्लादेशी खिलाड़ियों का हौसला देखिए इतने मानसिक दबाव के बावजूद उन्होंने पाकिस्तान को सिर्फ हराया ही नहीं बल्कि उन्हें रौंदते हुए अपने देशवासियों को खुशी के दो पल मुहैय्या कराया है। यहां भी पाकिस्तान अपने घमंड की वजह से मात खा गया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 448 रन बनाया और अपने अहम में बांग्लादेश की टीम को कम आंकते हुए अपनी पारी घोषित कर दी। और यही पाकिस्तान सबसे बड़ी गलती कर बैठा। वो भूल गया कि अब ये वो बांग्लादेश नही रहा जो कभी लिबिर लिबर किया करता था, अब उसको चाहिए फुल इज्जत। और बांग्लादेशी टीम ने एक सुर में पलटवार किया और पहली पारी में 565 रनों का विशाल स्कोर बनाया। इस तरह पहली पारी के आधार पर बांग्लादेश को 117 रनों की अहम बढ़त मिली।
बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 10 विकेट से रौंदा
अब जब बांग्लादेश ने पहले मोर्चे पर पाकिस्तान को नीचे धकेल दिया तो फिर आगे मेजबानों की राह आसान नहीं होने वाली थी। बांग्लादेश के पलटवार को देखकर ही फैंस को अंदाजा हो गया था कि पाकिस्तान के लिए टेस्ट बचाना बड़ी चुनौती होगी। और हुआ भी ऐसा ही, रावलपिंडी के पिच पर चौथे और पांचवें दिन बल्लेबाजी आसान नहीं थी। और इसके साथ ही रही सही कसर बांग्लादेशी गेंदबाजों ने अपना सौ प्रतिशत दे कर पूरा कर दिया। पाकिस्तान की दूसरी पारी महज 146 रनों पर सिमट गई।
पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान अकले संघर्ष करते रहे, लेकिन 51 रन बनाकर भरी दबाव के बीच वो भी पवैलियन की तरफ चलते बने। इस तरह बांग्लादेश को 30 रनों का लक्ष्य मिला और टीम ने बिना किसी विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया। और इसी के साथ बांग्लादेश ने वो कर दिखाया जिसकी उम्मीद उसके मुल्क के लोग भी नही कर रहे थे। यानी वक्त के सीने पर एक ऐसी इबारत लिख दी जिसे हर बांग्लादेश बड़े ही फक्र के साथ सुनाएगा। बांग्लादेश ने पाकिस्तान को टेस्ट क्रिकेट में पहली बार मात दी है। इस खूबसूरत इबारत के लिए मुशफिकर रहीम को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।