Modi New Cabinet: मोदी कैबिनेट के मंत्रियों ने संभाला कार्यभार, जेपी नड्डा, शिवराज सिंह समेत चिराग पासवान ने शुरू की पारी
मोदी की 3.0 सरकार के विभागों का बंटवारा सोमवार 10 जून को कर दिया गया है। वहीं, मंत्रालयों के बंटवारे के बाद आज 11 जून को कई मंत्रियों ने पदभार संभाल लिया है।
Modi New Cabinet: मोदी की 3.0 सरकार के विभागों का बंटवारा सोमवार 10 जून को कर दिया गया है। वहीं, मंत्रालयों के बंटवारे के बाद आज 11 जून को कई मंत्रियों ने पदभार संभाल लिया है। एस जयशंकर ने विदेश मंत्री के पद पर अपना दूसरा कार्यकाल शुरू किया। उन्होंने साउथ ब्लॉक स्थित विदेश मंत्रालय में अपने कार्यकाल की पहली फाइल पर हस्ताक्षर किए।
केंद्रीय मंत्रियों ने संभाला कार्यभार
अश्विनी वैष्णव ने रेल और सूचना-प्रसारण मंत्रालय में पदभार संभाला। वहीं, बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह ने टेक्सटाइल मंत्री, वहीं पहली बार कैबिनेट मंत्री बने चिराग पासवान ने खेल मंत्री पद का कार्यभार संभाला। खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री का पदभार संभालने के बाद केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो जिम्मेदारी दी है, उसे इमानदारी से निभाने का संकल्प लिया है। फूड प्रोसेसिंग एक बड़ी जिम्मेदारी है। आने वाला वक्त फूड प्रोसेसिंग का ही है। मैं अपने पिता स्व. रामविलास पासवान की सोच को आगे बढ़ाऊंगा। मैं प्रधानमंत्री मोदी के विकसित देश के संकल्प को पूरा करने के उद्देश्य से इस विभाग की एक अहम भूमिका देखता हूं।
इन मंत्रियों ने संभाली पद की जिम्मेदारी
जेपी नड्डा (JP Nadda) ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का कार्यभार संभाला। शिवराज सिंह ने कृषि मंत्री का कार्यभार संभाला। हरियाण के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी सांसद मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने ऊर्जा मंत्री का पदभार संभाला। केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी (Suresh Gopi) ने पर्यटन मंत्रालय के राज्य मंत्री का कार्यभार संभाला। सोमवार को चर्चा थी कि सुरेश गोपी मंत्री पद छोड़कर फिल्म इंडस्ट्री में काम करना जारी रखना चाहते हैं। हालांकि, सुरेश गोपी ने बाद में इस खबर को गलत बताया था। किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) ने संसदीय कार्य मंत्री का कार्यभार संभाला।
बता दें कि, अमित शाह (Amit Shah) को फिर से गृह मंत्री, राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) को रक्षा मंत्री, नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) को सड़क परिवहन मंत्री बनाया गया है। एस जयशंकर दोबारा विदेश मंत्रालय मिला है। वहीं निर्मला सीतारमण को फिर से वित्त मंत्री, अश्विनी वैष्णव को फिर से रेल मंत्री बनाया गया है। इसके साथ ही पीयूष गोयल भी वाणिज्य व उद्योग मंत्री बने रहेंगे।
कैबिनेट मंत्रियों को मिले ये विभाग
वहीं पहली बार मोदी कैबिनेट में शामिल शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) को कृषि मंत्रालय का जिम्मा दिया गया है। मनोहर लाल खट्टर को ऊर्जा विभाग दिया गया है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और रसायन व उर्वरक मंत्रालय दिया गया है। मनोहर लाल खट्टर को आवास, शहरी मामले और ऊर्जा मंत्रालय दिया गया है। एचडी कुमारस्वामी को भारी उधोग और इस्पात की जिम्मेदारी सौंपी गई है। धर्मेन्द्र प्रधान को शिक्षा मंत्री बनाया गया है। जीतन राम मांझी को सूक्ष्म, लघु और मध्यम उधोग, ललन सिंह को पंचायती राज, फिशरीज, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय का जिम्मा दिया गया है। सर्बानंद सोनोवाल को पोर्ट, शिपिंग और जलमार्ग, डॉ. वीरेन्द्र खटीक को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, राम मोहन नायडू को नागरिक उड्डयन मंत्रालय, प्रल्हाद जोशी को उपभोक्ता मामले, खाध्य, पीडीएस नवीन और नवकरणीय ऊर्जा, जुएल ओरांव को आदिवासी मामले, गिरिराज सिंह को कपड़ा, ज्योतिरादित्य सिंधिया को संचार पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय, भूपेंद्र यादव को पर्यावरण, वन, जलवायू परिवर्तन, गजेंद्र सिंह शेखावत को संस्कृति एवं पर्यटन, अन्नपूर्णा देवी को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, किरेन रिजिजू को संसदीय कार्य, अल्पसंख्यक मामले का मंत्रालय, हरदीप सिंह पुरी को पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस विभाग, मनसुख मांडविया को श्रम, रोजगार, युवा और खेल मामले, जी किशन रेड्डी को कोयला और खनन, चिराग पासवान को खाद्य प्रसंस्करण, सीआर पाटिल को जल शिक्त मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार को मिले ये विभाग
वहीं मोदी कैबिनेट में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाए गए मंत्रियों को ये विभाग सौंपे गए हैं। राव इंद्रजीत सिंह को योजना, सांख्यकी और कार्यक्रम क्रियान्वयन, संस्कृति, डॉ. जितेंद्र सिंह को विज्ञान और प्रोद्धोगिकी, पृथ्वी विज्ञान, प्रधानमंत्री कार्यालय, परमाणु ऊर्जा, अंतरिक्ष, कर्मचारी, जन शिकायत, पेंशन, अर्जुन राम मेघवाल को कानून और न्याय, संसदीय कार्य, प्रतापराव जाधव को आयुष, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, जयंत चौधरी को कौशल विकास और उद्धमिता, शिक्षा।
राज्य मंत्रियों के विभाग
वहीं, राज्य मंत्री में जयंत चौधरी को कौशल विकास और उधमिता स्वतंत्र प्रभार और शिक्षा विभाग राज्यमंत्री बनाया गया है। अनुप्रिया पटेल को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, रयायन एवं उर्वरक विभाग दिया गया है। श्रीपद येसो नाइक को उर्जा, रिनुएबल एनर्जी, पंकज चौधरी को वित्त, कृष्णपाल गुर्जर को सहकारिता, रामदास अठावले को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, रामनाथ ठाकुर को कृषि एवं किसान कल्याण, नित्यानंद राय को गृह, वी सोमन्ना को जल शक्ति, रेलवे, पेम्मासानी चंद्रशेखर को ग्रामीण विकास, संचार, एसपी सिंह बघेल को मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी, पंचायती राज, शोभा करांदलाजे को MSME, श्रम एवं रोजगार, कीर्तिवर्धन सिंह को पर्यावरण, विदेश, बीएल वर्मा को उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजिनक वितरण, शांतनु ठाकुर को पोर्ट्स एंड शिपिंग, सुरेश गोपी को पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस, पर्यटन, एल मुरुगडे को सूचना एवं प्रसारण, संसदीय कार्य, अजय टम्टा को सड़क परिवहन, बंदी संजय कुमार को गृह, कमलेश पासवान को ग्रामीण विकास, भागीरथ चौधरी को कृषि एवं किसान कल्याण, सतीश चंद्र दुबे को कोयला, खनन, संजय सेठ को रक्षा, रवनीत सिंह बिड्डू को खाद्य प्रसंस्करण एवं रेलवे, दुर्गादास उइके को जनजातीय, रक्षा खडसे को युवा एवं खेल, सुकांत मजूमदार को शिक्षा एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास, सावित्री ठाकुर को महिला एवं बाल कल्याण, तोखन साहू को आवास और शहरी मामले, राजभूषण चौधरी को जल शक्ति, भूपति राजू श्रीनिवास वर्मा को भारी उद्योग एवं इस्पात, हर्ष मल्होत्रा को कॉर्पोरेट अफेयर्स, सड़क परिवहन, नीमूबेन बमभानिया को उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण, मुरलीधर मोहोल को सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन, जॉर्ज कुरियन को अल्पसंख्यक और फिशरीज, पशुपालन एवं डेयरी, पबित्रा मार्गरिटा को विदेश एवं कपड़ा विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।