Robot Sucide:दक्षिण कोरियाई में काम के प्रेशर से रोबोट ने किया सुसाइड, दुख में डूबा शहर

आमतौर पर हम सभी ने मनुष्यों के सुसाइड के बारे में सुना है। लेकिन एक ताजा मामला दक्षिण कोरियाई से सामने आया है यहां एक रोबोट ने सुसाइड कर लिया है। जानकारी के मुताबिक ये रोबोट नगर निगम का एक सरकारी कर्मचारी था।

Robot Sucide:दक्षिण कोरियाई में काम के प्रेशर से रोबोट ने किया सुसाइड, दुख में डूबा शहर

Robot Suicide: आमतौर पर हम सभी ने मनुष्यों के सुसाइड के बारे में सुना है। लेकिन एक ताजा मामला दक्षिण कोरियाई (South Korean )से सामने आया है यहां एक रोबोट ने सुसाइड कर लिया है। जानकारी के मुताबिक ये रोबोट नगर निगम का एक सरकारी कर्मचारी था। खबरें है कि रोबोट ने काम के तनाव आकर अपने दफ्तर की सीढ़ियों के ऊपर से नीचे अचानक छलांग लगा दी। इस घटना के बाद वो चंद मशीनी टुकड़ों में बदल गया। 

आत्महत्या से पहले रोबोट एक ही स्थान पर मंडराता रहा

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि रोबोट आत्महत्या से पहले एक ही स्थान पर टहलता नजर आया था। फिलहाल जांच एजेंसी रोबोट के ऊपर से गिरने के कारणों की जांच - पड़ताल  कर रही है। बात दें कि इस 'रोबोट सहायक' को बनाने वाली केलीफोर्निया की स्टार्टअप 'बीयर रोबोटिक्स' ('Beer Robotics') भी इसके टुकड़ों की टेस्टिंग कर रही है। जानकारी के मुताबिक गुमी सिटी काउंसिल के अधिकारियों के अनुसार रोबोट बहुत लगन से काम करता था। वह हर दिन सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक काम करता था। उसके दैनिक कार्यों में  दस्तावेजों की डिलेवरी, शहर का प्रमोशन करना और स्थानीय निवासियों को जानकारी देना आदि शामिल था।

गुमा शहर में छाई शोक की लहर 

आपको ये जानकर हैरानी होगी कि इस घटना से स्थानीय लोग काफी दुखी है।एक रिपोर्ट के मुताबिक रोबोट के नीचे गिरने के बाद से उसने काम करना बंद कर दिया। उपर से नीचे गिरने पर उसे भारी क्षति पहुंची है। बता दें कि रोबोट इमारत की दूसरी और पहली मंजिल की सीढ़ियों के बीच गिरा मिला। वहीं उसकी आत्महत्या से गुमी शहर के निवासी शोक में डूब गए हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई रोबोट के मौत की खबर 

सोशल मीडिया पर रोबोट की आत्महत्या की खबर तेजी से वायरल हो रही है। हर कोई हैरान है कि एक रोबोट कैसे सुसाइड कर सकता है। वहीं इस खबरो के वायरल होने के बाद से लोग इस मामलें पर अलग अलग प्रतिक्रिया दे रहे है। कुछ लोग का कहना है कि रोबोट को कोल्हू का बैल बना दिया। बेचारे रोबोट ने भी परेशान होकर सुसाइड कर लिया। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि अगर उससे इतना ज्यादा काम न कराया होता तो वो भी ऐसा कदम न उठाता।