Pakistan: पाकिस्तान में अगले साल 11 फरवरी को होगा चुनाव, EC ने जारी की तारीख
पाकिस्तान में आम चुनाव की तारीख की घोषणा कर दी गई है। यह चुनाव अगले साल 11 फरवरी को होने तय हुए हैं।
Pakistan: पाकिस्तान में आम चुनाव की तारीख की घोषणा कर दी गई है। यह चुनाव अगले साल 11 फरवरी को होने तय हुए हैं। पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने आज गुरुवार 2 नवंबर को यह जानकारी पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट को दी है।
परीसीमन के बाद शुरु होगी प्रक्रिया
चुनाव आयोग के वकील ने पाकिस्तान की सर्वोच्च अदालत को बताया कि 30 नवंबर को परिसीमन पूरी होने के बाद चुनाव की प्रक्रिया शुरु होगी। चुनाव आयोग के वकील सजील स्वाति ने कहा कि निर्वाचन क्षेत्रों के निर्धारण की प्रक्रिया 29 जनवरी तक पूरी हो जाएगी जिसके बाद चुनाव का रास्ता साफ हो पाएगा।
केयरटेकर पीएम चला रहा देश
पिछले साल अप्रैल में इमरान खान की पीएम पद से छुट्टी होने के साथ ही देश में राजनीतिक उथल-पुथल शुरू हो गई थी। बता दें कि इमरान को पाकिस्तान के पीएम पद से हटाया गया था जिसके कुछ समय बाद शहबाज शरीफ पाकिस्तान के नए पीएम बने थे। हालांकि शहबाज शरीफ की गठबंधन सरकार ने संसद भंग करते हुए पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद अनवार-उल-हक काकड़ की लीडरशिप में केयरटेकर सरकार बनी थी। बता दें कि यह केयरटेकर अभी तक सत्ता में है और देश को चला रही है।
अदालत ने लगाई थी फटकार
अदालत ने पहले ECP और सरकार दोनों को 90 दिनों के अंदर चुनाव कराने की समय-सीमा पर नोटिस जारी किया था। पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश (CJP) काजी फैज ईसा ने इस बात पर जोर दिया कि देश में हर कोई चुनाव चाहता है। सुनवाई के दौरान PTI के वकील अली जफर ने दलील दी कि चुनाव 90 दिन की अवधि के भीतर होने चाहिए। हालंकि काजी फैज ईसा ने कहा कि यह अनुरोध अप्रभावी हो गया है। जफर ने दलील दी कि चुनाव कराने में देरी मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है।
पहले 7 नवंबर थी तारीख
पहले पाकिस्तान में चुनाव की तारीख 7 नवंबर थी, लेकिन उसके बाद पाकिस्तान के चुनाव आयोग (ECP) ने इस तारीख को चुनाव नहीं करा पाने की वजह परिसीमन को बताया था।