Hemant Soren Oath Ceremony : हेमंत सोरेन आज शाम पांच बजे लेंगे सीएम पद की शपथ
झारखंड के नवनियुक्त सीएम हेमंत सोरेन गुरुवार शाम पांच बजे पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण कार्यक्रम राजभवन में आयोजित होगा। पहले शपथ ग्रहण समारोह 7 जुलाई को कराया जाना था। लेकिन, गुरुवार दोपहर राज्यपाल की ओर से नियुक्ति पत्र मिलने के बाद सोरेन ने इंडिया ब्लॉक के नेताओं से विमर्श के बाद शपथ ग्रहण का निर्णय लिया।
Hemant Soren Oath Ceremony : झारखंड के नवनियुक्त सीएम हेमंत सोरेन गुरुवार शाम पांच बजे पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण कार्यक्रम राजभवन (Jharkhand Raj Bhavan) में आयोजित होगा। पहले शपथ ग्रहण समारोह 7 जुलाई को कराया जाना था। लेकिन, गुरुवार दोपहर राज्यपाल की ओर से नियुक्ति पत्र मिलने के बाद सोरेन ने इंडिया ब्लॉक (INDIA Alliance Leaders) के नेताओं से विमर्श के बाद शपथ ग्रहण का निर्णय लिया।
राजभवन में होगा (Hemant Soren Oath Ceremony) शपथ समारोह
दोपहर करीब 1.30 बजे झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन के नए नेता हेमंत सोरेन इंडिया गठबंधन के शीर्ष नेताओं के साथ राज्यपाल (Governor of Jharkhand) सीपी राधाकृष्णन के आमंत्रण पर राजभवन पहुंचे थे। राज्यपाल ने उन्हें मुख्यमंत्री नियुक्त करते हुए सरकार बनाने का आमंत्रण दिया। सूचना के अनुसार, हेमंत सोरेन फिलहाल अकेले शपथ लेंगे। कैबिनेट के अन्य मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह 7 जुलाई या किसी अन्य तिथि को होगा।
चंपई सोरेन ने बुधवार को दिया था इस्तीफा
बतादें कि झारखंड के सीएम चंपई सोरेन (CM Champai Soren) ने बुधवार शाम 7.15 बजे राजभवन पहुंचकर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को इस्तीफा सौंपा था और इसके साथ ही सत्तारूढ़ गठबंधन के नए नेता हेमंत सोरेन ने नई सरकार के लिए दावा पेश करते हुए 45 विधायकों के समर्थन का पत्र राज्यपाल को दिया था।
अकेले शपथ लेंगे हेमंत शोरेन
यह तीसरी बार होगा, जब हेमंत सोरेन सीएम पद (Hemant Soren) की शपथ लेंगे। सबसे पहली बार वह 2013 में सीएम बने थे। इसके बाद 2019 में झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन ने हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चुनाव लड़ा और वे दूसरी बार सीएम बने थे। हेमंत सोरेन झारखंड में तीन बार सीएम पद की शपथ लेने वाले तीसरे नेता होंगे। इसके पहले उनके पिता शिबू सोरेन (Shibu Soren) और भाजपा के अर्जुन मुंडा तीन-तीन बार सीएम पद की शपथ ले चुके हैं।
28 जून को जेल से बाहर आए
इस साल 31 जनवरी को ईडी ने जमीन घोटाले (Jharkhand land scam) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में जब हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था, तो उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। उनकी जगह उनके मंत्रिमंडल (Jharkhand Cabinet) में शामिल रहे चंपई सोरेन ने 2 फरवरी को सीएम की कुर्सी संभाली थी। पांच महीने बाद हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद हेमंत सोरेन 28 जून को जेल से बाहर आए और इसके छठे दिन ही गठबंधन ने चंपई सोरेन की जगह एक बार फिर हेमंत सोरेन को सीएम बनाने के फैसले पर मुहर लगा दी।
ये भी पढ़ें..