Abusing in Public Place: पब्लिक प्लेस में दे रहे है गाली तो हो जाइए सावधान
अक्सर हम देखते हैं कुछ लोग पब्लिक प्लेस में खुलेआम गालीगलौज करते हैं। और कई बार नौबत मारपीट तक पहुंच जाती है। ऐसे लोग खुलेआम धमकी देते हुए भी दिखते हैं उन्हें लगता है उनका कोई कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता है। हालांकि, ये उनकी गलतफहमी होती है, क्योंकि कानून के दायरे में इसे एक अपराध माना गया है, और इसके लिए उन्हें जेल की सजा हो सकती है।
Abusing in Public Place: खुले आम गाली गलौज करना बदसूलकी करना कोई अच्छी बात तो नहीं लेकिन आज कल ये काफी आम बात हो गई है चलते-फिरते, रोज में अक्सर हम देखते हैं कुछ लोग पब्लिक प्लेस में खुलेआम गालीगलौज करते हैं। और कई बार नौबत मारपीट तक पहुंच जाती है। ऐसे लोग खुलेआम धमकी देते हुए भी दिखते हैं उन्हें लगता है उनका कोई कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता है। हालांकि, ये उनकी गलतफहमी होती है, क्योंकि कानून के दायरे में इसे एक अपराध माना गया है, और इसके लिए उन्हें जेल की सजा हो सकती है।
सरेआम गाली देने पर हो सकती है जेल
जी हां बिलकुल कुछ लोगों को ये जरा सी बात लगेगी लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है। आप ऐसे शख्स की पुलिस से शिकायत भी कर सकते हैं और इसके बाद उसके खिलाफ कार्रवाई भी होगी। अगर आप खुद भी ऐसा करते हैं तो अपनी इस आदत को सुधार लें कहीं गुस्से में आकर खुलेआम बदसूलकी करना और गाली गलौज आप पर भारी न पड़ जाए। किसी भी पब्लिक प्लेस पर बदतमीज़ी, बदसूलकी और गाली गलौज जिसे कुछ लोग बहुत ही आम बात समझते हैं आपको नहीं पता कि क्राइम खाली इतना ही नहीं कि किसी जगह पर कोई घटना घटे तो ही उसे क्राइम माना जाएगा, गाली-गलौज और बदसूलकी करना भी एक क्राइम है जो आप पब्लिक प्लेस पर किसी के भी साथ नहीं कर सकते।
पब्लिक प्लेस पर चिढ़ाने को लेकर भी कर सकते है शिकायत
इतना ही नहीं अश्लीलता फैलाना, अश्लील हरकतें करना भी एक क्राइम है इसके लिए भी आपके उपर कड़ी कार्रवाई की जा सकती है। भारतीय दंड संहिता IPC की धारा 294 के तहत अगर आप पर केस दर्ज किया जा सकता है और तीन महीने जेल की सजा भी हो सकती है। अब एक बात आपको और भी ध्यान में रखनी है खासतौर पर उन लोगों को जो ऐसी चीजों को इग्नोर करते हैं। अगर आपके साथ कभी भी ऐसा हो तो इसे बिलकुल भी इग्नोर न करें याद रहे ये एक दण्डनीय अपराध है। इसकी शिकायत करने पर कार्यवाई भी होगी। इसीलिए जब भी आपके साथ ऐसा हो, तुरंत इसकी शिकायत पुलिस से करें। अगर कोई आपकी सार्वजनिक तौर पर बेइज्जती करता है, चिढ़ाता है या फिर आपका अपमान करता है तो भी आप इसकी शिकायत कर सकते हैं।