Arunachal Pradesh New CM: तीसरी बार अरुणाचल के मुख्यमंत्री बने पेमा खांडू, चाउना मीन ने ली डिप्टी सीएम की शपथ

अरुणाचल प्रदेश को आज अपनी नई सरकार बन गई है। पेमा खांडू ने आज 13 जून को लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। चाउना मीन ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

Arunachal Pradesh New CM: तीसरी बार अरुणाचल के मुख्यमंत्री बने पेमा खांडू, चाउना मीन ने ली डिप्टी सीएम की शपथ

Arunachal Pradesh New CM: अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) को आज अपनी नई सरकार बन गई है। पेमा खांडू (Pema Khandu) ने आज 13 जून को लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री पद (Chief Minister post) की शपथ ली। चाउना मीन (Chowna Meen) ने उपमुख्यमंत्री (Deputy Chief Minister) पद की शपथ ली। उनके बाद नई कैबिनेट में शामिल बियुराम वाघा, न्यातो दुकम, पासंग दोरजी सोना, गणरील डेनवांग वांगसू, वानकी लोवांग, बालो राजा, मामा नटुंग, दासंगलू पुल, केंटो जिनी और ओजिंग तासिंग ने मंत्री पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह ईटानगर स्थित दोरजी खांडू कन्वेशन सेंटर में आयोजित हुआ। इस मौके पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा किरेन रिजिजू और असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा मौजूद रहे। 

12 जून को हुई थी विधायक दल की बैठक

इससे पहले बुधवार को ईटानगर (Itanagar) में हुई पार्टी की बैठक में खांडू को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया। बैठक में बीजेपी के केंद्रीय पर्यवेक्षक रविशंकर प्रसाद और तरुण चुघ शामिल थे। इसके बाद पेमा खांडू ने राज्यपाल केटी परनायक से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया। 


2016 से अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं पेमा खांडू

बता दें कि पेमा खांडू 2016 से अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं। उन्होंने नबाम तुकी के इस्तीफे के बाद पहली बार राज्य की जिम्मेदारी संभाली थी। वहीं पेमा खांडू जब पहली बार राज्य के मुख्यमंत्री बने थे, तब वे कांग्रेस पार्टी के साथ थे। वे 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी में शामिल हो गए थे। पेमा के पिता दोरजी खांडू भी अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं।