Weather Alert: यूपी-एमपी समेत 14 राज्यों में हीटवेव का अलर्ट अभी नहीं मिलेगी भीषण गर्मी से राहत
केरल समेत देश के कई राज्यों में मॉनसून पहुंच चुका है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। हालांकि, उत्तर भारत के कुछ राज्य अभी भी चिलचिलाती गर्मी और लू की चपेट में हैं।
Weather Alert: केरल समेत देश के कई राज्यों में मॉनसून पहुंच चुका है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। हालांकि, उत्तर भारत के कुछ राज्य अभी भी चिलचिलाती गर्मी और लू की चपेट में हैं।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग (weather department) ने आज देश के 14 राज्यों में आज हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है। इनमें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश और ओडिशा शामिल हैं। वहीं इन राज्यों के कुछ हिस्सों में 16 जून तक हीटवेव चलने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत में मानसून आने में देर लग रही है। जिसके चलते हीटवेव चल रही है।
13 जून को इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
मानसून के 16 से 18 जून तक बिहार और झारखंड पहुंचने का अनुमान है। वहीं यह 20 से 30 जून के बीच उत्तर प्रदेश और 27 जून के आसपास दिल्ली पहुंच सकता है। दूसरी तरफ, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, कर्नाटक, तेलंगाना और महाराष्ट्र में आज 13 जून को भारी बारिश का अलर्ट है।