Vyas Tahkhana: व्यास जी तहखाने में देर रात हुई पूजा, DM ने कहा कोर्ट के आदेश का पालन किया
कल वाराणसी जिला कोर्ट ने व्यास परिवार की याचिका को मंजूर करते हुए, हिंदू पक्ष को व्यास जी तहखाने में पूजा-अर्चना की इजाजत दी थी।
Vyas Tahkhana: ज्ञानवापी के व्यास तहखाने में 31 साल बाद बुधवार देर रात 11 बजे मूर्तियां रख कर पूजा-अर्चना की गई। इस दौरान DM और पुलिस कमिश्नर भी मौजूद रहे। सबसे पहले दीप जलाकर गणेश-लक्ष्मी की आरती उतारी गई जिसके बाद तहखाने की दीवार पर बने त्रिशूल समेत अन्य धार्मिक चिन्हों की भी पूजा की गई। बता दें कि ज्ञानवापी के इस तहखाने में व्यास परिवार 1993 तक पूजा करता रहा है।
जिला कोर्ट ने पूजा की दी थी इजाजत
बता दें कि कल वाराणसी जिला कोर्ट ने व्यास परिवार की याचिका को मंजूर करते हुए, हिंदू पक्ष को व्यास जी तहखाने में पूजा-अर्चना की इजाजत दी थी। इसी के साथ कोर्ट ने जिला प्रशासन से तहखाने की बैरिकेडिंग कर 7 दिन में पूजा कराने की व्यावस्था का निर्देश दिया था। जिसके बाद वाराणसी कोर्ट के आदेश का पालन करने में प्रशासन को सिर्फ 8 घंटे लगे।
DM ने कहा किया आदेश का पालन
कल हुई पूजा-अर्चना को लेकर वाराणसी DM एस राजलिंगम ने कहा कि मैंने कोर्ट के आदेश का पालन किया है।
CJI ने मुस्लिम पक्ष से जाने को कहा
गौरतलब हो कि कल आए इस फैसले पर मुस्लिम पक्ष ने कड़ी नाराजगी जताते हुए इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने की बात की थी। आज सुबह 3 बजे मुस्लिम पक्ष ने इसी बाबत सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। इसी पर सुनवाई के दौरान CJI ने मुस्लिम पक्ष की फाइल देखी औ इसको लेकर हाईकोर्ट जाने की बात कहकर उन्हें वहां से लौटा दिया।
We will file caveat before allahabad high court with regard to order passed by district judge yesterday — Vishnu Shankar Jain (@Vishnu_Jain1) February 1, 2024
कैविएट दाखिल करेगा हिंदू पक्ष
वहीं दूसरी ओर इसको लेकर हिंदू पक्ष के वकील विष्णू शंकर जैन ने एक्स पर एक पोस्ट कर कहा कि कि कल आए फैसले को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में कैविएट फाइल करेंगे।