PM Modi: आर्टिकल 370 हटने के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर पहुंचे पीएम मोदी, 6400 करोड़ की विकास योजनाओं का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज 7 मार्च को जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) दौरे पर हैं। अनुच्छेद 370 (Article 370) के प्रावधानों को हटाने के बाद पीएम मोदी का यह पहला कश्मीर दौरा हैं।

PM Modi: आर्टिकल 370 हटने के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर पहुंचे पीएम मोदी, 6400 करोड़ की विकास योजनाओं का किया उद्घाटन

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज 7 मार्च को जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) दौरे पर हैं। अनुच्छेद 370 (Article 370) के प्रावधानों को हटाने के बाद पीएम मोदी का यह पहला कश्मीर दौरा हैं। पीएम मोदी श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम (Bakshi Stadium, Srinagar) में आयोजित 'विकसित भारत, विकसित जम्मू-कश्मीर' ('Developed India, Developed Jammu and Kashmir') कार्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने 6400 करोड़ रुपए से ज्यादा की 52 विकास योजनाओं का उद्घाटन किया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने 1000 युवाओं को जॉब लेटर भी बांटे। 

पीएम ने 1000 युवाओं को बांटे जॉब लेटर 

पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के 1000 युवाओं को जॉब लेटर दिये। इस मौके पर पीएम मोदी ने जॉब लेटर पाने वाले युवाओं से बातचीत भी की। इस दौरान पीएम मोदी ने एक युवा नाजिम से कहा कि हमने व्हाइट रिवोल्यूशन सुना, ग्रीन रेवोल्यूशन सुना और अब स्वीट रिवोल्यूशन सुन रहे हैं। नाजिम मधुमक्खी पालन (Bee keeping) का बिजनेस कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि अब नाजिम जी मधुमक्खी का व्यवसाय आसानी से कर सकते हैं। इससे फसल को भी काफी फायदा होता है। ये फॉर्म लेबरर का भी काम करती है। वहीं नाजिम ने पीएम मोदी के साथ सेल्फी लेने की इच्छा जाहिर की। इस पर पीएम मोदी ने कहा कि मैं एसपीजी (SPG) से कहूंगा। कार्यक्रम के बाद मैं आपके साथ सेल्फी लूंगा। 

ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से हो रही निगरानी

प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। यहां हजारों की संख्या में जवान तैनात हैं। वीवीआईपी मूवमेंट (VVIP Movement) के दौरान आम लोगों की आवाजाही को रोक दिया गया है। इसके लिए कई स्थानों पर बैरिकेडिंग की गई है। वहीं निगरानी के लिए ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों (Drones and CCTV cameras) का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस दौरान बख्शी स्टेडियम (Bakshi Stadium) के दो किलोमीटर के दायरे में भारी सुरक्षा बल गश्त कर रहे हैं। इसके साथ ही झेलम नदी (Jhelum River) और डल झील (Dal Lake) में मरीन कमांडो (marine commando) की तैनाती की गई हैं। वहीं पीएम मोदी की यात्रा के रूट पर पड़ने वाले स्कूलों को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया हैं। जिसके चलते गुरुवार यानी 7 मार्च को होने वाली बोर्ड परीक्षाएं अगले महीने तक के लिए टाल दी गई हैं।

इससे पहले 2019 में कश्मीर आए थे पीएम मोदी

बता दें कि पीएम मोदी घाटी से आर्टिकल 370 हटने के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर पहुंचे हैं। वे इससे पहले 2019 में कश्मीर आए थे। तब उन्होंने यहां लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी का प्रचार किया था। वहीं केंद्र सरकार ने 5 अगस्त 2019 को आर्टिकल 370 के प्रावधानों को निरस्त कर दिया था। साथ ही जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया था।