PM Modi in Varanasi today: काशी में PM के काफिले ने एंबुलेंस को दिया रास्ता, काशी तमिल संगमम् का करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्रे मोदी अपने दो दिन के काशी दौरे पर हैं। रविवार 3:15 बजे पीएम मोदी विमान से बाबतपुर एयरपोर्ट पंहुचे। पीएम के काफिले के बीच एक एंबुलेंस आ गई जिसके बाद पीएम के काफिले में सबसे पीछे चल रही गाड़ी ने मैसेज पास किया और फिर एंबुलेंस को जाने का रास्ता दिया गया।
PM Modi in Varanasi today: प्रधानमंत्री नरेंद्रे मोदी अपने दो दिन के काशी (Prime Minister Modi visit to Varanasi) दौरे पर हैं। रविवार 3:15 बजे पीएम मोदी विमान से बाबतपुर एयरपोर्ट (Airport in Varanasi) पंहुचे। यहां पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने उनका स्वागत किया। यहां पर पीएम आज वाराणसी में ''नमो घाट'' (Namo Ghat in Varanasi) पर पीएम काशी-तमिल संगमम (Kashi-Tamil Sangamam) के दूसरे संस्करण का उद्घाटन करेंगे। साथ ही वाराणसी -कन्याकुमारी तमिल संगमम ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। यहां 17 से 30 दिसंबर तक सांसकृतिक उत्सव आयोजित किया जाएगा।
वाराणसी में PM Modi के काफिले अपने रोड शो के दौरान एक एंबुलेंस को रास्ता दिया।#PMmodi #PMModiRoadShow #DailyLine @narendramodi pic.twitter.com/WcWpQZPSTY — Daily Line (@DailyLineLive) December 17, 2023
पीएम मोदी के काफिले ने एंबुलेंस को दिया रास्ता
प्रधानमंत्री मोदी का काफिला बाबतपुर एयरपोर्ट (Airport in Varanasi) से छोटा कटिंग मेमोरियल मैदान (Chota Cutting Memorial Ground) के लिए निकला इस दौरान पीएम के काफिले के बीच एक एंबुलेंस आ गई जिसके बाद पीएम (Prime Minister Modi) के काफिले में सबसे पीछे चल रही गाड़ी ने मैसेज पास किया और फिर एंबुलेंस को जाने का रास्ता दिया गया।
प्रधानमंत्री मोदी के रास्ते में हजारों की संख्या में लोग खड़े
एयरपोर्ट से छोटा कटिंग मेमोरियल के रास्तें में हजारों लोक सड़क के किनारे खड़े थे। जगह-जगह लोगों ने फूलों की बारिस करके पीएम का वाराणसी में स्वागत किया। साथ लोग जयश्री राम और हर-हर महादेव के नारे लगा रहे थे। छोटा कटिंग मेमोरियल मैदान में पीएम ने आयुष्मान योजना के लाभार्थियों से मुलाकात की। योजना को लेकर महिलाओं से बात की।
ये भी पढ़ें-Kashi-Tamil Sangamam in Varanasi: वाराणसी में काशी-तमिल संगमम के दूसरे संस्करण का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
आयुष्मान योजना के लाभार्थियों (Beneficiaries of Ayushman Yojana) से मुलाकात के बाद पीएम मोदी काशी-तमिल संगमम् (Kashi-Tamil Sangamam) का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री वो काशी विश्वनाथ और बाबा कालभैरव की गलियों में भी घूमेंगे। । पीएम बाबा विश्वनाथ की महाआरती (Baba Vishwanath's Maha Aarti) में शामिल होने के साथ काशी विश्वनाथ ट्रस्ट के कैलेंडर और डायरी का लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी का 9 साल में यह 43वां दौरा है। इस बार वह 55 घंटे यानी कल भी काशी में रहेंगे।