Breakfast Ideas For Weight Loss: ब्रेकफास्ट में खाएं ये 7 हेल्दी फूड वजन हो जायेगा आपसे दूर
हेल्थ एक्सपर्ट की माने तो आपका ब्रेकफास्ट प्रोटीन, कार्ब, विटामिन और मिनिरल्स से भरपूर होना चाहिए। वेट लॉस करने के लिए अपनी डाइट में कम कैलोरी वाले ब्रेकफास्ट शामिल करें।
Breakfast Ideas For Weight Loss: अगर आप अपने लगातार बढ़ रहे वजन को लेकर टेंशन में हैं तो चिंता करने की बजाय अपनी डाइट पर ध्यान देना चाहिए। अपने शरीर को मोटापे से बचाने के लिए हेल्दी फूड को अपने डेली डाइट में शामिल करना चाहिए। शरीर को फिट रखने के लिए ब्रेकफास्ट करना बहुत जरूरी है।
हेल्थ एक्सपर्ट की माने तो आपका ब्रेकफास्ट प्रोटीन, कार्ब, विटामिन और मिनिरल्स से भरपूर होना चाहिए। वेट लॉस करने के लिए अपनी डाइट में कम कैलोरी वाले ब्रेकफास्ट शामिल करें। जिन्हें खाने से आपको वजन घटाने में मदद मिलेगी।
उपमा
साउथ इंडियन ब्रेकफास्ट उपमा वजन घटाने वालों के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है। आप रवा और वेजीटेबल को मिक्स कर उपमा बना सकते हैं। और इसे अपने सुबह के नाश्ते में शामिल कर सकते हैं।
पोहा
महाराष्ट्र की डिश में शुमार पोहा में कैलोरी की मात्रा कम होती है। यह राइस से बना होता है, इसे आलू, प्याज,मूंगफली डालकर बनाया जाता है।
इडली
रवा, राइस और दाल से बनी इडली साउथ इंडिया का सबसे मनपंसद नाश्ता है। एक मीडियम इडली में सिर्फ 39 कैलोरी पाई जाती है।
ढोकला
ढोकला या खमण गुजरात की डिश है चने की दाल, रवा, दही और हल्दी डालकर बनने वाली यह डिश है। आप इसे आसानी से वेट लॉस डाइट में शामिल कर सकते हैं।
वेज सैंडविच
होल व्हीट ब्रेड से बना सैंडविच में खीरा, पालक और कॉर्न डालकर बनाएं ये बहुत हेल्दी ब्रेकफास्ट ऑप्शन हैं।
मूंग चीला
मूंग की दाल से यह डिश बनाई जाती है। आप इसे बनाने के लिए अपनी मनपसंद सब्जियों का उपयोग कर सकते हैं।
दलिया
यह काफी हेल्दी ब्रेकफास्ट ऑप्शन है। इसे बनाने के लिए ब्रोकन व्हीट से बने दलिया का उपयोग करें, इसमें दाल और सब्जियां डालें। यह वेट लॉस के लिए शानदार ब्रेकफास्ट है।